गोवा के एक नाइट क्लब में लगी आग ने 25 लोगों की जान ले ली है. शुरुआती जांच रिपोर्ट में क्लब में कई लापरवाहियां सामने आई हैं, जिन्हें इस भयानक हादसे का कारण बताया जा रहा है. सरकार ने इस घटना को लेकर कड़े कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है. अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि पुलिस क्लब के मालिकों की भी तलाश में है.