नोएडा में फर्जी पुलिस कार्यालय खोलकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग खुद को इंटरनेशनल पुलिस एंड प्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो बताते थे और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करते थे. पुलिस के अनुसार, इसी साल 4 जून को नोएडा के सेक्टर 70 में इन्होंने अपना दफ्तर खोला था.