Delhi: बहन से छेड़छाड़ का विरोध किया तो नाबालिगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी

दिल्ली में बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक लड़के की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्यारों ने उस पर चाकू से कई वार किए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है. हत्या की ये सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

दिल्ली के बलजीत नगर में बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर 17 साल के एक लड़के की निर्मम हत्या कर दी गई. घटना को दो नाबालिगों ने अंजाम दिया है. आरोपियों ने 10 से 12 बार चाकू से हमला किया. इस मामले में पटेल नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मनोज नेगी आईटीआई का छात्र था. दो लड़कों ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ और गंदे कमेंट किए थे. इसका उसने विरोध किया. साथ ही एक लड़के को थप्पड़ मारा था. शुक्रवार रात जब मनोज कंप्यूटर की क्लास करके निकला तो खुन्नस खाए लड़कों ने उसे घेर लिया और चाकू से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया.

मौत से पहले पिता को सुनाई आपबीती

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बेटे को अस्पताल लेकर पहुंचे. इस दौरान मनोज ने पिता को बताया कि एक लड़के ने बहन के साथ छेड़छाड़ की थी. इस पर उसने थप्पड़ मारा था. इस दौरान लड़कों ने कहा था कि दीपावली के बाद तुमको देख लेंगे. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. मनोज पर 10 से 12 बार चाकू से वार किए गए थे.

Advertisement

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में हत्या की वारदात कैद हुई है. इसमें एक लड़का मनोज पर चाकू से हमला करता दिख रहा है. इसी दौरान सफेद शर्ट पहने दूसरा लड़का आता है. उसके हाथ में भी चाकू होता है. इसके बाद दोनों मिलकर लड़के पर चाकू से कई वार करते हैं और फरार हो जाते हैं. जबकि घायल किसी को फोन करने की कोशिश करता है. लेकिन वो खुद को संभाल नहीं पाता है और जमीन पर गिर जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement