महाराष्ट्र: जमीन विवाद में छोटे भाई ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी बड़े भाई की हत्या

महाराष्ट्र के बारामती में सालों से चल रहे जमीन विवाद में छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी. हालांकि इस दौरान आरोपी खुद भी घायल हो गया और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस उसके ठीक होते ही उसे गिरफ्तार करेगी.

Advertisement
जमीन के लिए छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या जमीन के लिए छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या

वसंत मोरे

  • बारामती,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

महाराष्ट्र के बारामती में एक दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है जहां जमीन विवाद में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. घटना में आरोपी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.

मृतक की पहचान तायाप्पा सोमा मोटे (उम्र 60 साल) के रूप में हुई है. बारामती के डीएसपी गणेश इंगले और पुलिस अधिकारी सोमनाथ लांडे ने बताया कि मृतक तायाप्पा और उसके छोटे भाई रामा मोटे में पिछले कई सालों से जमीन विवाद था. 2 दिन पहले मृतक तायाप्पा ने जमीन के रास्ते पर लकड़ी डालकर रास्ता बंद कर दिया था.

Advertisement

इसी मामूली विवाद के कारण शुक्रवार रात 11:00 बजे के दौरान दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान दोनों परिवार में मारपीट होने लगी.

दोनों एक दूसरे को मारने के लिए घर से हथियार लेकर आ गए जिसके बाद रामा ने अपने बड़े भाई तायाप्पा के सर पर कुल्हाड़ी से हमला किया जिसमे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

दूसरी ओर रामा के पैर में भी कुल्हाड़ी लगी और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए बारामती के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

फिलहाल अस्पताल में होने की वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए बारामती पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement