'अगर चुनाव लड़ा तो अगली बार गोली माथे में बजेगी...,' फायरिंग कर फिल्मी स्टाइल में छोड़ा धमकी भरा खत

हरियाणा के यमुनानगर में बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने एक दुकान की शटर में गोलियां मारकर दुकान के बाहर एक धमकी भरी चिट्ठी छोड़ दी. इसमें लिखा था कि अगर कोई सरपंच बना तो अगली गोली उसके माथे में बजेगी. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि किसी शरारती तत्व की हरकत है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement
फायरिंग कर फिल्मी स्टाइल में छोड़ा धमकी भरा खत. (Representational image) फायरिंग कर फिल्मी स्टाइल में छोड़ा धमकी भरा खत. (Representational image)

आशीष शर्मा

  • यमुनानगर,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

हरियाणा में जगाधरी के गांव मुसिंबल में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब किसी अज्ञात शरारती तत्व ने एक दुकान के बंद शटर पर फायरिंग कर दी. इसी के साथ फिल्मी स्टाइल में धमकी भरा खत छोड़ा गया. छत में लिखा था, 'यह लास्ट वॉर्निंग है, इस बार तो गोली दीवार में लगी है, अगर इस गांव में कोई सरपंच बना तो गोली माथे में बजेगी.'

Advertisement

पुलिस ने इस मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस घटना के बाद गांववासी डरे हुए हैं. पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया है. दुकानदार संजीव का कहना है कि यह घटना देर रात की है, मगर इसकी जानकारी आज सुबह लगी. उसकी दुकान के शटर में तीन राउंड गोलियां दागी गई हैं. 

वहीं पुलिस का कहना है कि गांव में दहशत फैलाने के लिए किसी अज्ञात शरारती तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है. शरारती तत्व को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वह दुकान, जिसकी शटर पर की गई फायरिंग.

दुकानदार संजीव ने बताया कि शटर में गोलियां मारी गईं, इसी के साथ आरोपी पर्चा फेंककर गया है कि अगर कोई सरपंच के चुनाव में खड़ा हुआ तो गोली मार दी जाएगी.

Advertisement

दुकानदार ओमकार ने कहा कि वह 10 बजे दुकान बंद कर चला गया था, इसके बाद फायरिंग की गई है. फायरिंग करने वाला कागज भी फेंक गया है, उसे खोलकर देखा तो सरपंच के बारे में लिखा था. हमने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी.

ग्रामीण राहुल ने कहा कि फायरिंग करने वाले का मकसद दहशत फैलाना है. जिनकी दुकान में यह घटना हुई है, उनके गांव में सभी के साथ अच्छे संबंध है. किसी से भी कोई रंजिश नहीं है. घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत है.

पुलिस ने कहा- केस दर्ज कर की जा रही है मामले की जांच

वहीं इस घटना को लेकर थाना प्रभारी राकेश राणा ने कहा कि आरोपी फायरिंग करने के साथ ही पर्चा फेंक कर गया है. यह किसी शरारती तत्व का काम है. एफआईआर दर्ज कर जांच कर रहे हैं. गांव में भी बातचीत की गई है, माहौल ठीक है. मौजूदा सरपंच और हारे हुए सरपंचों से भी बात हुई है. किसी की कोई रंजिश नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement