शादी का वादा, यौन शोषण और गर्भपात... दिल्ली में महिला से दगाबाजी की हैरान कर देने वाली दास्तान

दिल्ली में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां मालवीय नगर इलाके में 29 वर्षीय एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने न सिर्फ उसके साथ शादी का झूठा वादा कर कई बार बलात्कार किया, बल्कि उसे दो बार गर्भपात के लिए मजबूर भी किया.

Advertisement
महिला के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण की हैरान कर देने वाली घटना. (Photo: ITG) महिला के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण की हैरान कर देने वाली घटना. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां मालवीय नगर इलाके में 29 वर्षीय एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने न सिर्फ उसके साथ शादी का झूठा वादा कर कई बार बलात्कार किया, बल्कि उसे दो बार गर्भपात के लिए मजबूर भी किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी ने 20 जुलाई को महिला को उत्तर प्रदेश से दिल्ली बुलाया. इसके बाद उसने उसे झांसा दिया कि वो 21 जुलाई को उसके साथ शादी करेगा. लेकिन अगली ही सुबह वो महिला को जोर बाग मेट्रो स्टेशन के पास छोड़कर लापता हो गया.

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उस पर दबाव बनाते हुए कहा कि यदि उसने पुलिस से संपर्क किया, तो वह उसकी निजी अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन लीक कर देगा. यह धमकी उस वक्त दी गई जब महिला उसे फोन करके लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रही थी. पीड़िता आरोपी से साल 2022 में सफदरजंग अस्पताल में मिली थी. वहां दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई.

Advertisement

उनके बीच दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई. दोस्ती के कुछ समय बाद युवक ने उसे शादी का वादा किया. इस वादे के सहारे उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसी दौरान महिला गर्भवती हो गई, तो उसने उसे दो बार गर्भपात के लिए मजबूर किया. इस वजह से महिला मानसिक रूप से बेहद आहत है. उसकी मेडिकल काउंसलिंग कराई जा रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

बताते चलें कि इसी महीने के पहले हफ्ते में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. यहां 19 साल की एक लड़की को शादी का झांसा देकर बलात्कार का मामला सामने आया था. इतना ही नहीं आरोपी पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करता था. इससे परेशान होकर उसने तेजाब पीकर जान देने की कोशिश, लेकिन डॉक्टरों ने किसी तरह से अपने प्रयास से उसे बचा लिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement