वाइन शॉप पर दोस्ती, अप्राकृतिक यौन संबंध की मांग फिर हत्या... कमरे में मिली महिला की अधजली लाश

त्रिशूर जिले के चौवन्नूर में एक किराए के कमरे में महिला का अधजला शव मिला. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
त्रिशूर में महिला की हत्या.  (Photo: Representational ) त्रिशूर में महिला की हत्या. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • त्रिशूर,
  • 06 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

केरल के त्रिशूर जिले के चौवन्नूर में एक किराए के कमरे में महिला का अधजला शव मिलने के सिलसिले में 61 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक एजेंसी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी चौवन्नूर निवासी सनी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और वह 2003 और 2005 में हुई दो हत्याओं के मामलों में शामिल था. लेकिन मृतक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

Advertisement

कमरे से बरामद हुआ अधजला शव

पुलिस को संदेह है कि हत्या अप्राकृतिक यौन संबंध को लेकर हुए विवाद के बाद हुई. रविवार शाम को स्थानीय लोगों ने उस किराए के कमरे से धुआं निकलते देखा, जहां सनी रहता था. जिसके बाद कुन्नमकुलम पुलिस मौके पर पहुंची और अधजला शव बरामद किया.

यह भी पढ़ें: ननद को बेटा देने से इनकार करने पर मेरठ में ममता की हत्या! करंट लगने के दावे को भाई ने नकारा, कहा- सास-ससुर 2 महीने से रच रहे थे मर्डर की साजिश

फरार हुए सनी को उसी रात त्रिशूर सकथन बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "सनी ने दावा किया कि वह मृतिका के बारे में ज़्यादा नहीं जानता. उसने एक शराब की दुकान पर उससे दोस्ती की और रविवार को उसे अपने कमरे में ले आया."

Advertisement

पुलिस के अनुसार सनी ने मृतिका को अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. विवाद के बाद उसने हमला कर दिया. जिसके घायल होने से उसकी मौत होने का संदेह है. इसके बाद सनी ने कथित तौर पर ज्वलनशील तरल पदार्थ से कमरे में आग लगा दी.

अधिकारी ने कहा, "हमें सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें सनी और मृतिका रविवार को साथ दिखाई दे रहे हैं. उसने पीड़िता को साथ में शराब पीने के बहाने अपने कमरे में बुलाया"

यह भी पढ़ें: दिल्ली में डबल मर्डर, शख्स ने पत्नी और बेटे को मारी गोली, दोनों अपस्ताल में भर्ती

पुलिस ने कहा कि सनी का अतीत हिंसक रहा है. अधिकारियों ने कहा, "2003 में, वह एक रिश्तेदार की हत्या में शामिल था. 2005 में, उसने अप्राकृतिक यौन संबंध को लेकर वर्तमान मामले जैसी ही एक हत्या की. उसे एक मामले में दोषी ठहराया गया था और कुछ साल पहले जेल से रिहा किया गया था."

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सनी हाल ही में त्रिशूर की एक दुकान में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था. कुन्नमकुलम पुलिस, जिसने शुरू में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था. लेकिन बाद में हत्या का अपराध जोड़कर आरोपों में बदलाव किया है और सनी को आरोपी बनाया है.

Advertisement

मृतिका की पहचान के प्रयास जारी हैं, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई है. जांच के तहत सभी पुलिस थानों को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दिए गए हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए त्रिशूर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement