गुजरात: एक साल की बेटी के सामने महिला का लिव इन पार्टनर ने चाकू से गला रेता, गिरफ्तार

सूरत में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या उसके लिव इन पार्टनर ने की थी. दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद होता था.

Advertisement
हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

संजय सिंह राठौर

  • सूरत ,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • मासूम बच्ची के सामने रेता था महिला का गला
  • प्रॉपर्टी को लेकर होता था दोनों के बीच विवाद

गुजरात के सूरत में महिला की हत्या के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका महिला पिछले तीन सालों से एक युवक के साथ लिव इन में रह रही थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर हत्या की वजह बताई, जो बेहद चौंकाने वाली थी. गौतमनगर सोसायटी निवासी स्नेहलता की दोपहर के समय उसकी एक साल की बच्ची के सामने ही किसी ने धारदार हथियार से गला रेत दिया था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. 

Advertisement

आरोपी ने बताया कि उसकी पार्टनर बेटी के नाम प्रॉपर्टी करने के लिए बार-बार उसे प्रताड़ित करती थी. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था. मंगलवार की सुबह जब वो पूजा के लिए बैठी थी तो उसने गला काट कर हत्या कर दी, फिर अपने काम पर चला गया था. इस दौरान आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की लेकिन शक के आधार पर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वो टूट गया.  पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

इस मामले पर डीसीपी सज्जन सिंह परमार ने बताया कि मृतक महिला का पार्टनर प्रकाश भाई ने पुलिस को गुमराह करने की काफी कोशिश की पर वो कामयाब नहीं हो सका. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपने बयान में पुलिस को बताया था कि वो काम पर पहुंचने के बाद अपनी पत्नी को वीडियो कॉल करता था. हत्या के दिन मंगलवार को भी उसने फोन किया था पर किसी ने फोन नहीं उठाया. 

Advertisement

आरोपी ने बताया कि शाम के समय जब वो घर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी मृत पड़ी हुई और घर में खून बिखरा पड़ा है. फिर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. जांच के दौरान पुलिस को कई चौंकने वाली बातें पता चली. आरोपी शख्स ने एक साल की मासूम बेटी को गोद में लेकर रोने पीटने का खूब नाटक किया. शक के आधार पर आरोपी से पूछताछ की गई. पुलिस की सख्ती के आगे वो टूट गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement