झारखंड के चतरा जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने अवैध प्रेम संबंध में बांधा बन रहे पति को मौत के घाट उतार दिया.
इस वारदात को उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ अंजाम दिया. पहले पति को किडनैप कराया गया और फिर उसे जंगल में ले जाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
SDPO संदीप सुमन के मुताबिक, मृतक की पहचान संजू भारती (35) के रूप में हुई है. वो जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के हिरिंग गांव का रहने वाला था. 22 नवंबर को उसके भाई संजय भारती ने उसकी हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी.
उसमें साफ कहा गया कि संजू की पत्नी रीता कुमारी और उसके प्रेमी अरविंद भारती ने मिलकर पहले संजू भारती को किडनैप किया और फिर उसकी हत्या कर दी.
रविवार शाम पुलिस को जंगल से संजू भारती का शव मिला. इसके बाद पुलिस ने रीता कुमारी को हिरासत में ले लिया. उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो वो टूट गई. उसने पूरे मर्डर प्लान का खुलासा कर दिया और बताया कि इसमें कौन-कौन शामिल था.
उसके बयान के आधार पर पुलिस ने एक अन्य आरोपी रिशु कुमार (28) को गिरफ्तार कर लिया. उसने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार ली है.
रिशु कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने संजू का शव बरामद करके पोस्टमॉर्टम के लिए हजारीबाग के सदर अस्पताल भेज दिया. मुख्य आरोपी अरविंद भारती अभी फरार है.
पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. इस जघन्य वारदात के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. ये पति और पत्नी के बीच भरोसे का कत्ल है.
aajtak.in