उन्नाव: कब्र से बाहर आया महिला का शव, इलाके में मचा हड़कंप

उन्नाव में महिला का नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया. महिला के पति का कहना है कि डिलिवरी के दौरान उसकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई थी. जिसके बाद उसने बच्चे और मां को दफना दिया था. उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि शव बाहर कैसे आया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

विशाल सिंह चौहान

  • उन्नाव ,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST
  • नग्न अवस्था में मिला महिला का शव
  • कब्र से बाहर आया महिला का शव
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के बांगरमऊ-बिल्लौर मार्ग पर उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब गंगा नदी पुल के नानामऊ घाट के पास एक खेत में महिला का शव नग्न अवस्था में मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, मौके पर पहुंचे सीओ और एसओ ने आसपास के गावों के लोगों से शव के पहचान कराने की कोशिश की.

कुछ देर बाद महिला के पति मौके पर पहुंचा और उसने शव को पहचाना. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी. उसने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार प्रसव के दौरान उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद शनिवार को शव गंगा किनारे दफना दिया था.

Advertisement

उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत गंगा नदी पुल के नीचे गांव अंटवा के पास कुछ किसान खेत में सरसों काट रहे थे. उसी दौरान किसान ने एक महिला का नग्न अवस्था में शव पड़ा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके देखते ही वहां पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, ग्रामीणों ने घटना की सूचना बांगरमऊ पुलिस को दी.

सीओ और कोतवाली प्रभारी ने शव की शिनाख्त आसपास गांव के लोगों को बुलाकर शव शिनाख्त की. इसी दौरान क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी युवक ने पहुंचकर शव की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की. 

अचानक महिला का शव देखकर डरे किसान 

इस मामले में एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडे ने बताया कि खोजबीन की गई तो पता चला कि बांगरमऊ क्षेत्र में रहने वाले सुरेंद्र कुमार की पत्नी की डेड बॉडी है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी की डिलीवरी होने वाली थी. जिसके लिए उसे अस्पताल लेकर गया था लेकिन डिलीवरी के दौरान ही उसके बच्चे की मौत हो गई. फिर उसकी पत्नी की तबियत भी बहुत खराब हो गई. आईसीयू में भर्ती के लिए वो कल्याणपुर के किसी बड़े अस्पताल ले जा रहा था. लेकिन रास्ते में उसकी पत्नी की भी मौत हो गई. 

Advertisement

परिजनों ने मां और बच्चे की मौत के बाद दोनों एक ही गड्ढे में दफना दिया था. लेकिन डेड बॉडी उस गड्ढे से कैसै बाहर आई इसकी छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement