Bihar: डायन बताकर महिला को पेट्रोल डालकर फूंका, तालाब में कूदने से भी नहीं बचा सकी जान

Bihar News: तालाब से महिला के शव को निकालने गए पीड़ित परिजनों के साथ भी आरोपियों ने जमकर मारपीट की. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
अंधविश्वास के चलते महिला को जिंदा जलाया. (सांकेतिक तस्वीर) अंधविश्वास के चलते महिला को जिंदा जलाया. (सांकेतिक तस्वीर)

सुजीत झा

  • नवादा,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST
  • अंधविश्वास के चलते ली गई महिला की जान
  • पुलिस को पूरी तैयारी के साथ जाना पड़ा गांव

बिहार के नवादा में गुरुवार को अंधविश्वास के चक्कर में एक महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए लपटों से घिरी महिला दौड़ती हुई पास के तालाब में कूदी, लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है और पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में गुरुवार दोपहर को इस वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि महिला को पहले भी डायन कहकर प्रताड़ित किया जाता रहा था. इससे मन नहीं भरा तो आरोपी ग्रामीणों ने सभी हदों को पार करते हुए महिला को जिंदा जलाकर मार डाला. मृतक महिला के बहन और बहनोई ने रजौली थाने पहुंचकर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. 

Advertisement

सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. पुलिस अब पूरे लाव-लश्कर के साथ गांव में गई है. कहा जाता है कि जंगल में बसे उक्त गांव में आज भी लोग ओझा, गुनी, डायन, बिसाही के ऊपर विश्वास रखते हैं जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं. फिलहाल रजौली थाना पुलिस मामला दर्ज कर महिला के हत्यारों की तलाश में जुट गई है. 

गांव में किसी के बीमार पड़ने पर महिला की पिटाई

बिहार में काफी दिनों बाद इस तरह की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि गांव में किसी के भी बीमार पड़ने के बाद महिला को टॉर्चर किया जाता था. जब भी किसी की तबीयत खराब होती थी, तो लोग मृतक महिला को तंग करते थे. पेट्रोल से जलाने के बाद जब महिला की तालाब में कूदने से मौत हो गई और परिजन जब शव को निकालने के लिए तालाब में गए, तो उनके साथ भी आरोपियों ने जमकर मारपीट की. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement