Maharashtra: नशे में धुत शख्स ब्यूटी पार्लर में घुसा, महिला ने लात-घूसों से कर दी पिटाई, Video Viral

Maharashtra News: मुंबई से सटे डोंबिवली इलाके में एक महिला ने शराब के नशे में धुत शख्स की जमकर पिटाई कर दी है. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है.

Advertisement
नशे में धुत शख्स को महिला ने पीटा नशे में धुत शख्स को महिला ने पीटा

मिथिलेश गुप्ता

  • डोंबिवली ,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST
  • डोबिंवली में महिला ने की शख्स की पिटाई
  • नशे की हालत में था शख्स, वीडियो वायरल

Maharashtra News: मुंबई से सटे डोंबिवली इलाके में एक महिला ने एक शख्स की पिटाई कर दी है वो नशे में धुत होकर एक ब्यूटी पॉर्लर में घुस गया था. महिला ने बीच सड़क उस शख्स को लात-घूंसों से जमकर पीटा. इस दौरान किसी ने महिला का उस शख्स को पीटते हुए वीडिया बना लिया और उसे वायरल कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से फैल गया है. यह घटना शनिवार देर रात की है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला    
दरअसल, डोंबिवली इलाके में शनिवार देर रात यह शख्स ने शराब के नशे में ब्यूटी पार्लर में घुस गया था. इसके बाद ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने शख्स को दुकान से निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह जाने को तैयार नहीं था. उसकी हरकतें देख महिला का भी गुस्सा सांतवे आसमान पर चढ़ गया. उसने ब्यूटी पॉर्लर से घसीटते हुए शराब शख्स को बाहर निकाला और फिर उस पर लात-घूसों की बौछार कर दी. यह सब देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वो सभी तमाशबीन बने रहे.  

इस घटना का वीडियो जमकर वायरल रो रहा है. पिटने वाला शख्स कपड़े से अपना चेहरा भी ढकने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान वहां इकट्ठा भीड़ में से किसी ने महिला को रोकने की कोशिश भी नहीं की.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement