पति को तड़पा-तड़पाकर मारा, लाश के साथ की बर्बरता, फिर पहुंची थाने

Ghaziabad News: गाजियाबाद में 2 महीने पहले हुई एक हत्या के मामले का खुलासा हुआ है. इस वारदात को महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था. उसने प्रॉपर्टी के लिए पति को दर्दनाक मौत दी थी. इसके बाद बर्बरता की हदें पार करते हुए सिर को धड़ से अलग कर दिया था.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी. पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी.

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

यूपी के गाजियाबाद में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं धारदार हथियार से सिर को धड़ से अलग करके फेंक दिया. इसके बाद पुलिस स्टेशन पहुंची और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने करीब 2 महीने बाद मामले का खुलासा किया तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई.

Advertisement

राजेश गर्ग अपनी बीवी बबीता के साथ गाजियाबाद में रहता था. दोनों की जिंदगी हंसी-खुशी के साथ चल रही थी. उसके घर में अक्षय मलिक नाम का एक लड़का किराए पर कमरा लेकर रहता था. शुरुआती दिनों में वो बबीता के लिए सामान्य सा एक किराएदार ही था.

साजिश का खुलासा होने पर लोग हैरान

मगर, बीतते वक्त के साथ बबीता उसे दिल दे बैठी. दोनों के बीच संबंध हो गए. दोनों की इस कहानी की राजेश को भनक तक नहीं लग पाई है. एक ही घर में पति और प्रेमी के साथ रहने वाली महिला ने एक दिन ऐसी साजिश रची, जिसका खुलासा होने पर अब लोग हैरान हैं.

दरांती से सिर धड़ से अलग करके नदी में फेंका

साजिश के तहत 17 फरवरी को बबीता और अक्षय राजेश को बाइक पर बैठाकर शामली ले गए. वहां से लौटते समय ईंट से कई वार करके उसकी हत्या कर दी. उसके बाद अगले दिन दरांती (फसल काटने वाला धारदार हथियार) से राजेश का सिर धड़ से अलग करके नदी में फेंक दिया था.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला और उसका प्रेमी

डीसीपी ग्रामीण गाजियाबाद के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस और लोगों को गुमराह करने के लिए बबीता ने थाने पहुंचकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. मामले की जांच शुरू हुई तो एक अहम बात पता चली.

ये भी पढ़ें- पति की हत्या, लाश पर नमक फिर टॉयलेट में... एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में सनसनीखेज वारदात
 

पुलिस को जानकारी मिली कि राजेश कोई प्रॉपर्टी खरीदने वाला था. इसे वो अपनी पहली पत्नी के बच्चों के नाम करना चाहता था. बबीता इस बात से नाराज थी. वो चाहती थी कि प्रॉपर्टी उसके काम हो. जब वो इसमें सफल नहीं हुई तो प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement