राजस्थान: पत्नी और 2 बेटियों की हत्या, 7 साल के बेटे ने भाई की इस तरह बचाई जान

उदयपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चियों की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • उदयपुर ,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • पत्नी के चरित्र पर शक करता था पति
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

राजस्थान के उदयपुर में एक शख्स ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी. पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को जंगल से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. जिसके चलते शराब के नशे में उसने पत्थर मारकर पत्नी और दोनों बच्चियों की हत्या कर दी.

इस घटना की जानकारी लाेगों को सुबह लगी, जब किसी काम से पोपट के घर उनके पड़ोसी पहुंचे. जहां उन्होंने पोपट की पत्नी काली देवी (25), उसकी दोनों बेटियां 7 साल की सुमित्री और 4 साल की बाया कुमारी का शव देखे. ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. 

Advertisement

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा आरोपी की तलाश शुरू की.  हत्या के 24 घंटे के अंदर मुखबिर की सूचना के आधार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी और उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने रात में सोते समय इस वारदात को अंजाम दिया था. 

पुलिस ने बताया कि चीखपुकार मचने के बाद आरोपी का सात साल का बेटा उठा और अपने दुधमुंहे मासूम भाई को कंधे पर उठाकर अंधेरे में जंगल की तरफ भागा और अपनी और भाई की जान बचाई. इसके बाद उसने पड़ोस में रहने वाले नाना को इसकी जानकारी दी.

Advertisement

पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तीनों शवों को  पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक महिला के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है.  

(रिपोर्ट- धीरज रावल)

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement