पश्चिम बंगाल: उत्तर दिनाजपुर में रामनवमी पर भड़की थी हिंसा, NIA ने 16 लोगों को किया गिरफ्तार

यह घटना 30 मार्च 2023 को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई थी. राज्य पुलिस ने उत्तर दालखोला के तजामुल चौक पर हमले के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर शुरू में 162 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Advertisement
NIA ने अब इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है NIA ने अब इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है

राजेश साहा

  • कोलकाता,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

पश्चिम बंगाल रामनवमी हिंसा मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक धार्मिक जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान जब्त की गई हिंसा के वीडियो फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई और उसी के आधार पर उनकी गिरफ्तारियां की गई हैं.
 
यह घटना 30 मार्च 2023 को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई थी. राज्य पुलिस ने उत्तर दालखोला के तजामुल चौक पर हमले के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर शुरू में 162 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. 

Advertisement

इसके बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 27 अप्रैल 2023 को रामनवमी समारोह के दौरान सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित मामलों को एनआईए के हवाले करने का आदेश दिया था. उसी के मुताबिक, एनआईए ने तत्काल मामले सहित 6 ऐसे मामलों की जांच की.
 
एनआईए ने इस मामले में 16 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान अफरोज आलम, मोहम्मद अशरफ उर्फ अशरफ, मोहम्मद इम्तियाज आलम उर्फ इम्तियाज, इरफान उर्फ मोहम्मद इरफान आलम, कैसर उर्फ क्विशर, मोहम्मद फरीद आलम, मोहम्मद फुरकान आलम, मोहम्मद, पप्पू, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद सार्जन, मोहम्मद नुरुल होदा उर्फ नानुआ उर्फ नूरुल होदा, वसीम आर्य उर्फ मोहम्मद वसीम, मोहम्मद सलाहुद्दीन, मोहम्मद जन्नत उर्फ जन्नत आलम, वसीम अकरम उर्फ विक्की और मोहम्मद तनवीर आलम के रूप में की गई है. ये सभी दालखोला के रहने वाले हैं. इस मामले की जांच आगे भी जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement