Indore: प्रेमिका से झूठ बोलकर कर रहा था शादी, दूल्हा मंडप की जगह पहुंच गया जेल 

इंदौर पुलिस ने एक दूल्हे को गिरफ्तार किया है, जो प्रेमिका से झूठ बोलकर गुपचुप तरीके से शादी कर रहा था. प्रेमिका की शिकायत पर आरोपी दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार किया और सलाखों के पीछे भेज दिया.

Advertisement
रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो- आजतक) रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो- आजतक)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST
  • प्रेमिका ने लगाया यौन शोषण का आरोप
  • पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मध्य प्रदेश के इंदौर से पुलिस ने एक दूल्हे को गिरफ्तार किया है. बैंक में उसके साथ काम करने वाली लड़की से उसका पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी का झांसा देकर वो कई बार अपनी प्रेमिका से शारीरिक संबंध बना चुका था और इसके बाद वह चुपचाप दूसरी लड़की से शादी करने लगा. जैसे ही प्रेमिका को यह पता चला उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई और बारात ले जाने से पहले ही दूल्हे को रेप के आरोप में हवालात में पहुंच गया. 

Advertisement

आरोपी राजगढ़ जिले के सारंगपुर में रहने वाला है. बैंक में इंश्योरेंस का काम करता है और उसके साथ काम करने वाली लड़की के साथ उसके दो सालों से प्रेम प्रसंग था. प्रेमिका को जब यह पता चला कि उसका प्रेमी गुपचुप तरीके से शादी कर रहा है तो वो तुरंत सारंगपुर पहुंची और शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की. लेकिन पुलिस कहा कि इस मामले की रिपोर्ट इंदौर में लिखी जाएगी. वो तुरंत ही इंदौर लौटकर आई और विजय नगर थाने में मामला दर्ज कराया. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तुरंत ही एक टीम को सारंगपुर भेजा और  दूल्हे को गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया. 

जानकारी के मुताबिक दूल्हे की बारात बुधवार को सारंगपुर से खिलचीपुर जानी थी. लेकिन मंगलवार रात को ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. घोड़ी चढ़ने के पहले ही दूल्हा जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया.  

Advertisement

विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक देर रात थाने पर एक युवती आई थी और वो परेशान दिख रही थी. युवती ने पुलिस को बताया कि उसका एक युवक से प्रेम संबंध था और उसने उसका शारीरिक शोषण किया है.  युवती ने बताया कि आरोपी लंबे समय से शादी के नाम पर उसके संबंध बनाता रहा.

दो दिन पहले वो इंदौर में युवती को घर जाने की बात कहकर गया था और वापस आने पर शादी करने की बात बोल रहा था. इस बीच युवती को पता चला कि बुधवार को उसकी शादी होने वाली है. जिसके बाद युवती सारंगपुर पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस की टीम ने दुष्कर्म के आरोपी दूल्हे अनुराग को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement