शादी का झूठा वादा, 2 साल तक बलात्कार और ब्लैकमेलिंग... Vlogger की काली करतूतों की कहानी

केरल के मलप्पुरम में एक महिला के साथ बार-बार बलात्कार करने के आरोप में एक व्लॉगर को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता के संपर्क में आया था. इसके बाद शादी का झांसा देकर उसने दो साल तक उसका यौन शोषण किया.

Advertisement
 महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में व्लॉगर को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया. महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में व्लॉगर को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया.

aajtak.in

  • मलप्पुरम,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

केरल के मलप्पुरम में एक महिला के साथ बार-बार बलात्कार करने के आरोप में एक व्लॉगर को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता के संपर्क में आया था. इसके बाद शादी का झांसा देकर उसने दो साल तक उसका यौन शोषण किया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान वझिकादावु निवासी जुनैद के रूप में हुई है. वो और पीड़िता सोशल मीडिया के जरिए पहली बार मिले थे. इसके बाद जुनैद ने शादी का झांसा देकर पीड़िता को अपनी जाल में फंसा लिया. मलप्पुरम और आसपास के इलाकों में स्थित विभिन्न होटलों में करीब दो साल से महिला का यौन शोषण करता रहा. इस दौरान उसके अश्लील वीडियो और तस्वीरें भी ले ली थी.

पुलिस इंस्पेक्टर पी विष्णु ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के अनुसार, उसने जब जुनैद पर शादी के लिए दबाव बनाया, तो वो अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. आखिरकार पीड़िता ने उसे तंग आकर मलप्पुरम थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसकी सूचना मिलते ही आरोपी बेंगलुरु भाग गया. वहां से विदेश भागने की योजना में था. 

Advertisement

इसी बीच मलप्पुरम पुलिस की एक टीम बेंगलुरु पहुंची. एयरपोर्ट पर मौजूद आरोपी जुनैद को गिरफ्तार कर लिया. कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चलें कि पिछले महीने केरल के पथानामथिट्टा जिले में एक दलित नाबालिग लड़की से बलात्कार की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी. 

इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया था पीड़िता की शिकायत के आधार पर पथानामथिट्टा जिले के दो थानों में नौ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पीड़ित लड़की की उम्र 18 साल बताई गई. उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 13 साल की उम्र से 62 लोगों ने उसका यौन शोषण किया था. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सबूत मिले.

इसके मुताबिक, पीड़िता का उसके खेल प्रशिक्षकों, साथी एथलीटों और सहपाठियों द्वारा शोषण किया गया था. यह मामला बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित काउंसलिंग के दौरान प्रकाश में आया था, जब एक शैक्षणिक संस्थान में पीड़िता के शिक्षकों ने समिति को उसके व्यवहार में उल्लेखनीय बदलावों के बारे में बताया. इसके बाद समिति ने पुलिस को सूचित किया और विशेष जांच दल का गठन किया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement