युवक-युवती को शाम के समय बात करना पड़ा महंगा, महज शक पर लोगों ने दी तालिबानी सजा

एक युवक की अपने खेत पर एक शाम के समय एक युवती म‍िली तो वह उससे बात करने लगा. तभी युवती के जेठ और पर‍िजन वहां आ गए और उन्हें अवैध संबंधों का शक हुआ. इसी शक के आधार पर वहां जमा भीड़ ने दोनों को पेड़ों से बांधकर ताल‍िबानी सजा दी.

Advertisement
पेड़ से बांधकर दी ताल‍िबानी सजा. पेड़ से बांधकर दी ताल‍िबानी सजा.

आमिर खान

  • रामपुर ,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST
  • यूपी के रामपुर से आया ताल‍िबानी सजा का वीड‍ियो
  • युवक और युवती को अलग-अलग पेड़ों से बांधकर पीटा

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में एक युवक और युवती को आपस में बात करना इतना भारी पड़ गया कि लोगों ने शक के आधार पर दोनों को घेर कर अलग-अलग पेड़ों में बांध दिया और फिर इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए तालिबानी सजा दी है. हालांकि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया.

Advertisement

जनपद रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव अहमदाबाद में एक युवक की खेती की जमीन है जबकि वह उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहता है. एक सप्ताह पहले वह अपने खेत पर आया हुआ था. शाम ढल चुकी थी. इस बीच गांव के रास्ते पर उसकी मुलाकात वहीं की एक युवती से हो गई.

दोनों को आपस में बातें करता देख गांव के कुछ लोग उत्तेजित हो गए और लोगों की भीड़ ने दोनों युवक युवती को शक के आधार पर पकड़ लिया जिसके दोनों को अलग-अलग पेड़ों से रस्सी के मदद से बांध दिया गया. यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ बल्क‍ि लोगों की भीड़ में दोनों युवक और युवती को इंसानियत की परवाह ना करते हुए जमकर मारना पीटना शुरू कर दिया.

युवती को दी गई ताल‍िबानी सजा.

घटना का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल 

Advertisement

दोनों चिल्लाते रहे लेकिन किसी को भी उन पर जरा भी रहम नहीं आया. बाद में यह सारी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस मामले में पांच नामजद सहित कुल 19 पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के मुताबिक पीड़ित युवक ने आकर तहरीर दी क‍ि 17 सितंबर को शाम को 7 बजे थाना बिलासपुर के अहमदाबाद गांव में आ रहा था. अहमदाबाद में उसकी कुछ जमीन निजी है और कुछ जमीन उसने ठेके पर ले रखी है. रास्ते में उसे एक स्थानीय महिला मिली वे उस से बातें करने लगा. तभी वहां पर महिला के जेठ और परिजन आ गए उन्हें यह शक हुआ कि दोनों के बीच अवैध संबंध है. इस वजह से उन्होंने दोनों के साथ मारपीट की. इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर थाना बिलासपुर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा लिख लिया गया है और मारपीट करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जो अन्य लोग हैं उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement