दो बाइक के बीच मामूली टक्कर के बाद वडोदर में भड़क उठी हिंसा, जमकर हुआ पथराव

दो बाइक चालक के बीच में टक्कर होने के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ. इस दौरान करीब 10 वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए. उपद्रवियों ने मंदिर के अंदर लगी साईं बाबा की मूर्ति को भी तोड़ दिया.

Advertisement
वडोदरा में दो समुदाय में हिंसा वडोदरा में दो समुदाय में हिंसा

गोपी घांघर

  • वडोदरा,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • उपद्रवियों ने मंदिर के अंदर भी की तोड़फोड़
  • अब तक इस घटना में 22 लोग गिरफ्तार

दिल्ली में हनुमान जयंती के दौरान हुई हिंसा के बाद अब रविवार देर रात गुजरात के वडोदरा में भी हिंसा भड़क गई. जहां दो गुटों के बीच मामूली विवाद में उपद्रवियों ने मंदिर के अंदर लगी साईं बाबा की मूर्ति को तोड़ दिया. इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने हालात को काबू कर लिया. जिस साईं बाबा की मूर्ति को तोड़ा गया था, उसकी जगह पर वैसी ही दूसरी मूर्ति को स्थापित कर दिया गया है.

Advertisement

गुजरात के वडोदरा के रावपुरा इलाके में दो बाइक चालक के बीच टक्कर होने के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए. जिसके बाद दोनों समुदाय के बीच जमकर पथराव हुआ. इसमें करीब 10 वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए. सिर में पत्थर लगने से तीन लोग बुरी तरह घायल  हो गए. पुलिस ने रात को सभी जगह पर पेट्रोलिंग कर फिलहाल मामले को शांत कर दिया है.

वडोदरा पुलिस कमिश्नर शमशेर सिंह का कहना है कि दोनों ही लोगों के बीच में ये टकराव बाइक के बीच में हुई टक्कर के बाद शुरू हुआ. जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक रावपुरा और कारेलीबाग दोनों इलाके में हिंसा हुआ है, जिसमें 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सीसीटीवी को जांच रही है. यह घटना सुनियोजित थी या अचानक हुई. इसकी भी जांच शुरू की गई है. पुलिस ने संबंधित इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement