यूपी: प्रेमी को बचाने आई प्रेमिका को भी परिजनों ने पीटा, इलाज के दौरान लड़की की मौत

कौशांबी जिले में प्रेमी और उसके दोस्त को पिटता देख प्रेमिका ने इसका विरोध किया तो परिजन ने उसे भी बुरी तरह पीटा. गंभीर हालत में लड़की को प्रयागराज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर गुरुवार को इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई.

Advertisement
दो युवकों को बंधक बनाकर पीटने का वीडियो वायरल दो युवकों को बंधक बनाकर पीटने का वीडियो वायरल

aajtak.in

  • कौशांबी ,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST
  • दो युवकों को बंधक बनाकर पीटने का वीडियो वायरल
  • प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी और उसके दोस्त को पीटा
  • प्रेमी को बचाने आई प्रेमिका को भी परिजनों ने पीटा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से दो युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवकों की लाठी, डंडे से जमकर पीटा गया. लड़की के परिजनों ने धोखे से फोन कर प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया. जब प्रेमी अपने दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो उसके परिजनों ने दोनों को घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

Advertisement

लड़की के परिजनों ने प्रेमी और उसके दोस्त को पीटा 

बताया जा रहा है कि प्रेमी और उसके साथी को पिटता देख प्रेमिका ने इसका विरोध किया तो परिजन ने उसे भी बुरी तरह पीटा. गंभीर हालत में उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर गुरुवार को इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई. मृतक लड़की का प्रेमी और उसका दोस्त मौके से फरार हैं. इस  घटना का खुलासा उस समय हुआ जब दोनों युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.अब इस मामले की जांच कर रही है. 

परिजनों ने लड़की को पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत 

वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि युवकों की पिटाई का वायरल वीडियो 22 अगस्त का है. सरायअकिल इलाके में लड़की के परिजनों ने प्रेमी और दोस्त की पिटाई की थी. जब लड़की ने अपने प्रेमी को बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा गया. घायल अवस्था में इलाज के लिए लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

ऑनर किलिंग की घटना पर एएसपी ने कहा कि अभी फिलहाल यह जांच का विषय है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई  की जाएगी. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. 

(इनपुट- अखिलेश कुमार) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement