देहरादूनः प्रेमिका के साथ मिलकर किया पत्नी और उसके प्रेमी का मर्डर, ऐसे हुआ खुलासा

देहरादून पुलिस के मुताबिक इस सनसनीखेज मामले का खुलासा तब हुआ, जब अरमान नाम के एक शख्स की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना सेलाकुई में दर्ज कराई गई.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST
  • पत्नी के अवैध संबंध से नाराज था पति
  • प्रेमिका के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश
  • शक के आधार पर पुलिस पहुंची कातिल तक

उत्तराखंड की राजधानी में कत्ल का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अवैध संबंधों के चलते पहले अपनी बीवी का कत्ल किया और 20 दिन बाद बीवी के आशिक को भी मौत के घाट उतार दिया. उस शख्स ने ये वारदात अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अंजाम दी. 

देहरादून पुलिस के मुताबिक इस सनसनीखेज मामले का खुलासा तब हुआ, जब अरमान नाम के एक शख्स की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना सेलाकुई में दर्ज कराई गई. पुलिस ने जब अरमान की खोजबीन की, तो एक संदिग्ध से पूछताछ के दौरान सारा मामला खुलकर सामने आ गया.

Advertisement

दरअसल, अरमान की मिसिंग रिपोर्ट उसके मामा की तहरीर पर 3 दिसम्बर को दर्ज की गई थी. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने मुशीर अली नामक एक शख्स से शक के आधार पर सख़्ती से पूछताछ की. तब उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. आरोपी मुशीर ने बताया कि उसने ना केवल अरमान की हत्या की है, बल्कि करीब 20 दिन पहले उसने अपनी बीवी को भी मौत के घाट उतार दिया था.

इसे भी पढ़ें--- दिल्लीः पेशी के दौरान गैंगस्टर मंजीत महाल के कत्ल की साजिश का पर्दाफाश, शूटर गिरफ्तार 

असल में ये पूरा मामला अवैध संबंध का है. मुशीर अली ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के साथ अरमान के अवैध संबंध थे. इसी के चलते उसने पहले अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की और उसकी लाश को हरिद्वार में एक सुनसान जगह पर झाड़ियों में फेंक दिया था. 

Advertisement

देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने बताया कि पत्नी की हत्या का राज ना खुले, इसके लिए आरोपी ने कुछ दिन बाद ही अपनी पत्नी के प्रेमी अरमान को भी मौत की नींद सुला दिया. एसएसपी ने बताया कि अरमान के शव को नेपाली फार्म तिराहा रायवाला के पास से बरामद कर लिया गया है. आरोपी की पत्नी का शव भी बरामद हो गया है. अब पुलिस आरोपी की जल्द ही कस्टड़ी रिमांड पर लेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement