हैवान बना होमगार्ड पिता, अपनी ही दो बेटियों के शोषण का आरोप, पत्नी ने दर्ज कराया केस

उन्नाव में रहने वाले पति पत्नी दोनों ही होमगार्ड विभाग में कार्यरत हैं. पुलिस को शिकायत में बताया गया है कि जब मां ड्यूटी पर चली जाती थी, तो पिता अपनी 21 साल की बेटी के साथ शारीरिक शोषण करता था. इतना ही नहीं आरोपी ने छोटी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ शुरू कर दी.

Advertisement
प्रतीकात्मक प्रतीकात्मक

संतोष शर्मा

  • उन्नाव,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • तंग आकर बेटियों ने मां को बताई पिता की करतूत
  • 1 साल से शोषण कर रहा था पिता, मां ने दर्ज कराया मामला

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक होमगार्ड पिता अपनी ही दो बेटियों का शारीरिक शोषण कर रहा था. पिता की इस करतूत की जानकारी जब मां को मिली, तो उसने उन्नाव में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पिता अभी फरार है. 

जानकारी के मुताबिक, उन्नाव शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले पति-पत्नी दोनों ही होमगार्ड विभाग में कार्यरत हैं. पुलिस को शिकायत में बताया गया है कि जब मां ड्यूटी पर चली जाती थी, तो पिता अपनी 21 साल की बेटी के साथ शारीरिक शोषण करता था. ऐसा वह पिछले 1 साल से कर रहा है. इतना ही नहीं आरोपी ने छोटी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ शुरू कर दी. 

Advertisement

बेटियों ने मां से की शिकायत

पिता की हरकतों से तंग आकर बेटियों ने मां से शिकायत की है. इसके बाद महिला होमगार्ड मां ने अपने पति के खिलाफ बेटियों का शारीरिक शोषण करने का केस दर्ज कराया है. उधर पुलिस ने दोनों बेटियों का मेडिकल परीक्षण कराया है. हालांकि, पिता अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. 

कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा बयान

उन्नाव कोतवाली के इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दोनों ही बेटियों का कोर्ट में बयान दर्ज करवाया जाएगा. इसके अलावा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement