बरेली: हिंदू युवा वाहिनी के नेता की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों में कई हत्या की घटनाएं सामने आई हैं. अब बरेली में एक स्थानीय नेता की हत्या कर दी गई, ये घटना सीसीटीवी में कैद भी हुई.

Advertisement
यूपी में फिर हुई हत्या की वारदात (सांकेतिक तस्वीर) यूपी में फिर हुई हत्या की वारदात (सांकेतिक तस्वीर)

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 18 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • बरेली में हिंदू युवा वाहिनी के नेता की हत्या
  • सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश के बरेली में हिंदू युवा वाहिनी के उपाध्यक्ष संजय सिंह की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जब वो अपने क्लीनिक के बाहर थे, उसी वक्त धारधार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई.

बरेली के शाही थाना क्षेत्र के कस्बा दुनका में संजय सिंह एक क्लीनिक चलाते थे, इसके अलावा वह हिंदू युवा वाहिनी से भी जुड़े थे. 

हमलावरों ने जिस जगह इस हत्या को अंजाम दिया, वहां से कुछ ही दूरी पर दुनका पुलिस चौकी है. घटना के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात संसार सिंह और सीओ मीरगंज मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने बताया कि धारदार हथियार से हत्या की गई है, सीसीटीवी कैमरे में आरोपी आ गए हैं जो हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह का कहना है कि संजय सिंह की हत्या राजनैतिक विद्वेष के कारण की गई है. वो लंबे समय से हिंदुत्व के लिए काम कर रहे थे और पेशे से डॉक्टर थे और निस्वार्थ भाव से क्लिनिक चला रहे थे और निशुल्क लोगों को दवा दिया करते थे. 

गौरतलब है कि हिंदू युवा वाहिनी संगठन की शुरुआत मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही की थी. हालांकि, उनके सीएम बनने के बाद ये संगठन कुछ कम एक्टिव हुआ. 

आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में गाजियाबाद, लखनऊ समेत कई शहरों में हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. यूपी कांग्रेस की ओर से इन हत्या के मामलों पर लगातार यूपी सरकार को घेरा जा रहा है और सरकार से कानून व्यवस्था पर काम करने को कहा जा रहा है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement