UP: बाराबंकी में नहर में मिली युवती की लाश, अभी शिनाख्त नहीं

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बोरे में एक युवती की लाश मिली है. बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में शारदा सहायक नहर में अद्रा पुल के पास एक युवती का शव बोरे में मिला.

Advertisement
बाराबंकी में बोरे में एक युवती की लाश मिली बाराबंकी में बोरे में एक युवती की लाश मिली

सैयद रेहान मुस्तफ़ा

  • बाराबंकी,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बोरे में एक युवती की लाश मिली है. बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में शारदा सहायक नहर में अद्रा पुल के पास एक युवती का शव बोरे में मिला, शव देखते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया. शव की शिनाख्त नहीं हो सकती है.

लाश देखे जाने पर ग्रामीणों ने मामले की सूचना बदोसराय पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया. मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है.मौके पर सीओ रामनगर दिनेश कुमार भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली.  जिस तरह से बोरे में युवती का शव मिला, आशंका है कि हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया गया है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं, सीओ रामनगर दिनेश कुमार ने बताया कि एक अज्ञात युवती का शव नहर में मिला है. शव देखने से प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. गले पर निशान भी है. शव को पैनल द्वारा पोस्टमोर्टम करवाया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद ही घटना स्पष्ट हो पाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement