UP: मिर्जापुर में राष्ट्रपति के दौरे से पहले बड़ी वारदात, खून से लथपथ मिले तीन लोगों के शव

बताया जा रहा है कि एक ही जगह पर तीन लोगों की लाश पड़ी मिली है. तीनों शव खून से लथपथ थे. शव के पास से कारतूस के खोखे भी मिले हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस समय पूर्वांचल के दौरे पर हैं और वह कल मिर्जापुर जाएंगे.

Advertisement
यूपी के मिर्जापुर में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. (सांकेतिक फोटो) यूपी के मिर्जापुर में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. (सांकेतिक फोटो)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • मिर्जापुर,
  • 14 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • खून से लथपथ मिले तीन लोगों के शव
  • मिर्जापुर में राष्ट्रपति के दौरे से पहले बड़ी वारदात
  • शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस कर रही जांच

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां मिर्जापुर और वाराणसी की सीमा पर स्थित चुनार थाना क्षेत्र के नंदूपुर गांव में तीन लोगों के शव मिले हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मिर्जापुर दौरे से ठीक पहले सामने आई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है कि एक ही जगह पर तीन लोगों की लाश पड़ी मिली है. तीनों शव खून से लथपथ थे. शव के पास से कारतूस के खोखे भी मिले हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस समय पूर्वांचल के दौरे पर हैं और वह कल मिर्जापुर जाएंगे. तीन शव मिलने के बाद से चर्चा का बाजार गर्म है और लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement

क्या है राष्ट्रपति का कार्यक्रम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 13 मार्च को अपने विशेष विमान से वाराणसी के एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां उनका स्वागत  प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. राष्ट्रपति बनारस रेल इंजन कारखाना के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे. बनारस पहुंचने के बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन किए. उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती भी देखी.

14 मार्च से राष्ट्रपति का सोनभद्र और मिर्जापुर के दौरे पर हैं है. जिसके तहत सोनभद्र के बभनी ब्लॉक के चक चपकी स्थित सेवा समर्पण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में वह शामिल होंगे. इसके अलावा मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है.15 मार्च को राष्ट्रपति एक निजी अखबार के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उसके बाद दिल्ली रवाना होंगे.

राष्ट्रपति के दौरे से पहले ट्रिपल मर्डर वारदात के सामने आने से प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. इस घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement