पैसों का विवाद, रिश्तेदारों से हाथापाई और चाकू से हमला... यूपी में 24 साल के युवक की हत्या, बड़ा भाई घायल

बुधवार को कुड़वार थाने के प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात बकाया पैसे लेने अपने चाचा फागुलाल के घर गए संजय निषाद (24) की हत्या कर दी गई और उनके बड़े भाई विजय कुमार निषाद (30) गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है (फोटो- ITG) पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है (फोटो- ITG)

aajtak.in

  • सुल्तानपुर,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पैसों के लेन देन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक शख्स की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी गई. जबकि उसी शख्स का बड़ा भाई हमले में घायल हो गया. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए.

यह खूनी वारदात सुल्तानपुर जिले के कटावन गांव की है. आर्थिक विवाद के बाद एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और उसके बड़े भाई को गंभीर चोटें आईं हैं. 

Advertisement

बुधवार को कुड़वार थाने के प्रभारी अमित मिश्रा ने पीटीआई को बताया कि मंगलवार रात बकाया पैसे लेने अपने चाचा फागुलाल के घर गए संजय निषाद (24) की हत्या कर दी गई और उनके बड़े भाई विजय कुमार निषाद (30) गंभीर रूप से घायल हो गए.

इससे पहले उनके बीच हाथापाई हुई और फिर एक पक्ष ने दोनों भाईयों पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में घायल दोनों भाईयों को सरकारी अस्पताल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया, जबकि विजय कुमार को गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल ले रैफर किया गया.

कुड़वार थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने आगे बताया कि पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, जो सभी पीड़ितों के रिश्तेदार हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement