UP: दहेज में मांगे थे 5 लाख रुपये... मांग नहीं हो सकी पूरी तो बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा!

उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi UP) जिले में एक युवती ने एसएसपी से शिकायत करते हुए कहा कि उसकी शादी (Wedding) तय कर दी गई थी, लेकिन 5 लाख रुपये की मांग जब पूरी नहीं की जा सकती तो लड़का पक्ष बारात ही नहीं लाया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
5 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं हो सकी तो नहीं लेकर पहुंचे बारात. (Representative image) 5 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं हो सकी तो नहीं लेकर पहुंचे बारात. (Representative image)

अमित श्रीवास्तव

  • झांसी,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • झांसी जिले के नवाबाद क्षेत्र का मामला
  • पीड़ित युवती ने एसएसपी से लगाई गुहार

यूपी के झांसी (Jhansi UP) में शादी से इनकार (Refusal to marry) करने पर दुल्हन के खिलाफ दूल्हा पक्ष ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की थी. वहीं इसका दुल्हन पक्ष SSP कार्यालय पहुंचा और दूल्हा पक्ष पर पांच लाख रुपया की मांग पूरी न होने पर बारात न लाने का आरोप लगाया. दुल्हन पक्ष ने SSP से मांग करते हुए कहा कि शादी की पूरी तयारी थी, लेकिन दूल्हा पक्ष बारात लेकर नहीं आया. वहीं खुद को बचाने के लिए कोतवाली में झूठी शिकायत कर दी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, नवाबाद थाना क्षेत्र के खुशीपुरा मोहल्ला निवासी युवती ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि वह दिव्यांग है. उसकी शादी शहर मंडी रोड स्थित निवासी कल्लू परिहार के साथ तय हुई थी. 16 फरवरी को बारात आनी थी. घर में पूरी तैयारी हो चुकी थी. सभी लोग बारात का स्वागत करने के इंतजार में खड़े थे कि तभी लड़के पक्ष की तरफ से पांच लाख रुपये की मांग की गई. जब मांग पूरी नहीं हुई तो वह लोग बारात नहीं लाए.

युवती ने कहा: आरोपियों ने दहेज का सामान भी हड़पा

इसके साथ ही युवती ने आरोप लगाया कि कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए कोतवाली थाने में पहुंचकर झूठी शिकायत की. वहीं युवती का आरोप है कि युवक पक्ष के लोगों ने उसका दहेज का सामान भी हड़प कर लिया है. युवती ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement