मेरठः नौकरी के नाम पर लड़कियों का धर्मांतरण कराना चाहता था, आरोपी गिरफ्तार

सोमवार को बस्ती जनपद के रुदौली थाना क्षेत्र की रहने वाली दो लड़कियों को पुलिस ने एक युवक के साथ पकड़ लिया. लड़कियों की उम्र 15 और 22 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने उनके साथ जनपद बलरामपुर निवासी 22 वर्षीय युवक आफताब को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
आरोपी युवक को मेरठ पुलिस ने बस्ती पुलिस के हवाले कर दिया है आरोपी युवक को मेरठ पुलिस ने बस्ती पुलिस के हवाले कर दिया है

कुमार अभिषेक

  • मेरठ,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST
  • नौकरी का झांसा देकर साथ लाया था युवक
  • कई दिनों से साथ रह रहे थे लड़कियां और आरोपी

उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो लड़िकयों को बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वो युवक इन लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर धर्मांतरण कराने के नाम पर अपने साथ लेकर आया था.

मामला मेरठ के थाना मवाना का है. जहां सोमवार को बस्ती जनपद के रुदौली थाना क्षेत्र की रहने वाली दो लड़कियों को पुलिस ने एक युवक के साथ पकड़ लिया. लड़कियों की उम्र 15 और 22 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने उनके साथ जनपद बलरामपुर निवासी 22 वर्षीय युवक आफताब को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वो इन हिंदू लड़कियों को जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने की नीयत से साथ लेकर आया था.

Advertisement

देखेंः आज तक Live TV

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों लड़कियां 3 वर्ष से आफताब के संपर्क में थी. इसी दौरान उसने दोनों को अपने जाल में फंसाया. आरोपी युवक ने दोनों हिन्दू लड़कियों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और साथ ले आया. उसने दोनों लड़कियों को पहले मथुरा में रखा था. फिर 17 दिसंबर से वह कस्बा मवाना, मेरठ में किराए के मकान में रह रहे थे.  

विश्वस्त सूत्रों की सूचना पर मवाना पुलिस ने हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने की साजिश रचने के आरोप में आफताब को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में थाना रुदौली, जनपद बस्ती में अपहरण का अभियोग पंजीकृत है. उपरोक्त लड़कियों और आरोपी को मेरठ पुलिस ने जनपद बस्ती की पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement