मेरठः पत्नी से परेशान था पति, वाइफ समेत बच्चों को मार डाला, खुद भी दी जान

मेरठ में गृह क्लेश के चलते एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया और खुद भी फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी. इस वारदात से इलाके में सनसनी का माहौल है.

Advertisement
पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:39 AM IST
  • गृह क्लेश से परेशान रहता था पति
  • पहले की पत्नी समेत बच्चों की हत्या
  • खुद फांसी लगाकर किया सुसाइड

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी से तंग आकर उसे और अपने तीन बच्चों को बेरहमी से मौत की नींद सुला दिया. इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

ये खूनी वारदात मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ इलाके की है. जहां पर गृह क्लेश के चलते 37 वर्षीय एक शख्स ने अपनी पत्नी (30 वर्ष) और दो बेटे (10 वर्ष और 8 वर्ष) और एक बेटी (4 वर्ष) को मौत के घाट उतार दिया और खुद भी फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी. इस वारदात से इलाके में सनसनी का माहौल है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घर के अंदर का मंजर देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

घर के अलग-अलग कमरों में बीवी बच्चों की लाशें थीं और एक कमरे में कातिल खुद फांसी पर लटक रहा था. पुलिस ने छानबीन के बाद सभी शव कब्जे में ले लिए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पुलिस ने जब घर की तलाश ली तो वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. जिसमें उस शख्स ने अपनी पत्नी से परेशान होने का हवाला दिया है. 

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया. पुलिस टीम अब इस केस की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. सभी एंगल की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. मेरठ के एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि पुलिस को पूरे परिवार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंताजर है. इसके बाद ही साफ तौर पर इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. इस घटना से आस-पास के लोग भी सहमे हुए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement