लखनऊ: डिप्टी पुलिस कमिश्नर बनकर महिला कॉन्स्टेबल से की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

विभूति खंड स्थित समिट बिल्डिंग में तैनात एक महिला सिपाही से मंगलवार रात डिप्टी पुलिस कमिश्नर बनकर एक शख्स ने छेड़खानी की. पुलिस ने महिला सिपाही की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
  • महिला सिपाही ने दर्ज कराया था केस

लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. विभूति खंड स्थित समिट बिल्डिंग में तैनात एक महिला सिपाही से मंगलवार रात डिप्टी पुलिस कमिश्नर बनकर एक शख्स ने छेड़खानी की. पुलिस ने महिला सिपाही की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

जानकारी के मुताबिक, समिट बिल्डिंग में बार और रेस्टोरेंट है. यहां कानपुर का रहने वाला आरोपी विक्रांत सिंह पहुंचा था. उसी ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ छेड़खानी की. पहले तो वो खुद को डिप्टी पुलिस कमिश्नर बता रहा था, लेकिन गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वो कानपुर का एक कारोबारी है. 

Advertisement

पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल की तहरीर पर धारा 478, 353, 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. प्रभारी निरीक्षक विभूति खंड डॉ. आशीष मिश्रा के मुताबिक, समिट बिल्डिंग में बनी पुलिस चौकी में महिला सिपाही ड्यूटी कर रही थी, तभी ये घटना हुई. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement