कानपुरः बिकरू कांड मामले में गिरफ्तार खुशी दुबे ने पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

बिकरू कांड के आरोपी खुशी दुबे अभी तक जेल में बंद है. सोमवार को कोर्ट में खुशी दुबे की पेशी थी. खुशी के वकील शिवाकांत मिश्रा का कहना है कि खुशी ने खुद अपने हाथों से एप्लिकेशन कोर्ट में लगाकर पुलिस की शिकायत की है.

Advertisement
बिकरू कांड से ठीक पहले ही अमर दुबे और खुशी दुबे की शादी हुई थी बिकरू कांड से ठीक पहले ही अमर दुबे और खुशी दुबे की शादी हुई थी

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST
  • बिकरू कांड के आरोपी अमर दुबे की पत्नी है खुशी दुबे
  • पुलिस थाने में उत्पीड़न का लगाया है आरोप

कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में गिरफ्तार आरोपी खुशी दुबे ने पॉक्सो कोर्ट में एक एप्लिकेशन देकर पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. खुशी दुबे ने उसके साथ ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. पहले ही खुशी की गिरफ्तारी को लेकर सभी विपक्षी दल योगी सरकार को घेर चुके हैं.

बिकरू कांड के आरोपी खुशी दुबे अभी तक जेल में बंद है. सोमवार को कोर्ट में खुशी दुबे की पेशी थी. खुशी के वकील शिवाकांत मिश्रा का कहना है कि खुशी ने खुद अपने हाथों से एप्लिकेशन कोर्ट में लगाकर पुलिस की शिकायत की है. खुशी ने आरोप लगाया है कि मेरी शादी 29 जून को अमर दुबे से हुई थी. जबकि 2-3 जुलाई को बिकरू कांड हुआ था. 4 जुलाई को चौबेपुर पुलिस उसे घर से पकड़कर ले गई थी.

Advertisement

उसकी गिरफ्तारी के वीडियो यूट्यूब पर मौजूद हैं. खुशी ने आरोप लगाया कि थाने में उसके साथ अन्य महिलाएं भी थी. पुलिस ने उसे थाने में प्रताड़ित किया था. उसे अभी पता चला है कि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी 8 जुलाई को दिखाई थी. जबकि पुलिस उसे 4 जुलाई को पकड़ कर जबदस्ती ले गई थी. जिसके वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है.

इसे भी पढ़ें--- दिल्ली: 14 साल से लकवाग्रस्त था बेटा, पिता ने पीट-पीटकर मार डाला

खुशी ने प्रार्थना पत्र में लिखा कि सामने आने पर वो आरोपी पुलिसकर्मियों को पहचान सकती है. एडवोकेट शिवाकांत का कहना है कि यह मामला पॉक्सो अधिनियम की अवलेहना है. क्योंकि उस समय खुशी नाबालिग थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement