गोंडा में शर्मनाक वारदात, चलती कार में नाबालिग लड़की से बलात्कार, ऐसे पकड़ में आए दोनों आरोपी

महिला ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उसकी बेटी को दोनों आरोपियों ने बहला-फुसलाकर अपनी कार में खींच लिया था. इसके बाद वे उसे सर्कुलर रोड पर एक सुनसान जगह पर ले गए और चलती कार में उसके साथ बलात्कार किया.

Advertisement
पुलिस ने कार बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने कार बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

aajtak.in

  • गोंडा,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

Rape in Moving Car: उत्तर प्रदेश के गोंडा से रेप का एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग दलित लड़की के साथ चलती कार में बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया. इसी दौरान आरोपियों की कार एक बिजली के खंभे से टकरा गई. इसके बाद आरोपी कार और पीड़ित लड़की को वहीं छोड़कर भाग निकले. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. 

Advertisement

गोंडा की नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की उम्र 17 वर्ष है. वह दलित समाज से आती है. पीड़िता की मां ने इस संबंध में रविवार को पुलिस थाने आकर तहरीर दी थी.

SHO मनोज कुमार पाठक ने आगे बताया कि पुलिस ने उसी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और इसके बाद दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शिकायत में कहा गया है कि लड़की के साथ उस दिन बलात्कार किया गया था.

महिला ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उसकी बेटी को दोनों आरोपियों ने बहला-फुसलाकर अपनी कार में खींच लिया था. इसके बाद वे उसे सर्कुलर रोड पर एक सुनसान जगह पर ले गए और चलती कार में उसके साथ बलात्कार किया. 

Advertisement

स्टेशन हाउस ऑफिसर मनोज कुमार पाठक ने उसी शिकायत का हवाला देते हुए आगे बताया कि जब आरोपी उसके साथ बलात्कार कर रहे थे, तो उन्होंने कार से नियंत्रण खो दिया और कार बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसके बाद आरोपी वाहन को वहीं छोड़कर फरार गए थे.

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में बताया. तब उसकी मां ने रविवार को पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. एसएचओ पाठक ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने वो कार भी बरामद कर ली है, जिसे आरोपी ने अपने एक दोस्त से उधार लिया था और कहा था कि उसे किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जाना है. अब इस मामले की विस्तृत जांच चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement