चंदौलीः खेत में मिली 25 साल के युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मामला चंदौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र का है. जहां अमाव गांव के बाहर एक खेत में एक युवक की लाश पड़ी थी. वहां से होकर गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर उस युवक की लाश पर पड़ी. उन गांववालों ने फौरन पुलिस को इस बात की सूचना दी.

Advertisement
पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST
  • गेहूं के खेत में लाश मिलने से सनसनी
  • परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
  • पुलिस कर रही है हर एंगल से जांच

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक युवक का लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की लाश गांव के बाहर एक खेत में पड़ी थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि लाश के आस-पास शराब की कई खाली बोतलें पड़ी थी. मृतक के परिवार वालों का कहना है कि उनकी हत्या कर लाश को यहां खेत में ठिकाने लगा दिया गया है.

Advertisement

मामला चंदौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र का है. जहां अमाव गांव के बाहर एक खेत में एक युवक की लाश पड़ी थी. वहां से होकर गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर उस युवक की लाश पर पड़ी. उन गांववालों ने फौरन पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए. 

युवक की पहचान अमाव गांव के 25 वर्षीय निवासी कुश चौहन के रूप में हुई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आस-पास जांच पड़ताल की और लोगों से पूछताछ भी की. इसके बाद पंचनामे की कार्रवाई कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. 

चंदौली के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि युवक की लाश मिली है. पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है. युवक की मौत कैसे हुई है? इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.

Advertisement

हालांकि मृतक युवक कुश चौहान के घरवालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है और हत्या के बाद ही उसके शव को खेत में फेंका गया है. उन्होंने जल्द जल्द मामले के खुलासे की मांग की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement