बुजुर्ग की पिटाई का मामला, अब बुलंदशहर में सपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी

सपा नेता उम्मेद पहलवान के खिलाफ बुलन्दशहर पुलिस महामारी एक्ट के तहत मुकदमा लिखने की तैयारी में है. जिले के अनूपशहर थाने में उम्मेद समेत आधा दर्जन नामजद और 60 से 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की गई है.

Advertisement
पुलिस सपा नेता के साथ-साथ कई लोगों पर मुकदमा दर्ज करेगी पुलिस सपा नेता के साथ-साथ कई लोगों पर मुकदमा दर्ज करेगी

मुकुल शर्मा / अरविंद ओझा

  • बुलंदशहर/गाजियाबाद,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • बुलंदशहर पुलिस करेगी एफआईआर दर्ज
  • महामारी एक्ट के तहत दर्ज होगी एफआईआर
  • दो आरोपियों को कोर्ट से मिली जमानत

गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटे जाने के मामले में सियासत तेज होने के बाद बुलंदशहर पुलिस भी हरकत में आ गई. इस मामले में अब स्थानीय सपा नेता उम्मेद पहलवान और अन्य लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी हो रही है. उधर, बुजुर्ग से मारपीट करने के दो आरोपियों को अदालत ने जमानत दे दी.

Advertisement

सपा नेता उम्मेद पहलवान के खिलाफ बुलन्दशहर पुलिस महामारी एक्ट के तहत मुकदमा लिखने की तैयारी में है. जिले के अनूपशहर थाने में उम्मेद समेत आधा दर्जन नामजद और 60 से 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की गई है. 

बुधवार की रात उम्मेद पहलवान ने अनूपशहर के मोहल्ला मीरा में लोगों के साथ मीटिंग की थी. उन पर बिना मास्क लगाए सात बजे के बाद मीटिंग करने और लॉक डाउन का उल्लंघन का आरोप है. इस पूरे मामले की वीडियो के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने जा रही है. थाना अनूपशहर के इंचार्ज रामसेन सिंह ने सपा नेता समेत तमाम लोगों के खिलाफ माहमारी एक्ट में मुकदमा लिखे जाने की पुष्टि की है. 

पढ़ें-- UP: स्कॉर्पियो में बैठ, पुलिस की वर्दी पहन वसूली कर थे 3 युवक, पुलिस ने घेरकर दबोचा

Advertisement

दो आरोपियों को मिली जमानत
बुगुर्ग अब्दुल समद सैफी के साथ मारपीट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया. मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी सद्दाम और इंतजार को जमानत दे दी. दोनों को तीस-तीस हजार के मुचलके पर जमानत दे दी गई. मजिस्ट्रेट विकास सिंह की कोर्ट में आरोपियों को पेश किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement