उन्नाव: दलित लड़की की कॉल डिटेल से नया खुलासा, लखनऊ के सिपाही का मिला कनेक्शन

उन्नाव में दलित लड़की के अपहरण और हत्या के मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में लखनऊ में तैनात सिपाही का कनेक्शन सामने आया है. मृतक लड़की के कॉल डिलेट की जांच के बाद यह मामला सामने आया.

Advertisement
दलित लड़की की कॉल डिटेल से नया खुलासा जांच में जुटी पुलिस दलित लड़की की कॉल डिटेल से नया खुलासा जांच में जुटी पुलिस

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • उन्नाव हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ
  • सिपाही से घटना के समय बातचीत हो रही थी
  • लखनऊ के आलमबाग थाने में तैनात था सिपाही

यूपी के उन्नाव में दलित लड़की के अपहरण और हत्या के मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक ओर जहां इस मामले भाजपा और बसपा ने सपा को घेरा है वहीं दूसरी ओर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इस प्रकरण में अब लखनऊ में तैनात सिपाही का कनेक्शन सामने आया है. लड़की की कॉल डिलेट से पता चला कि लखनऊ के आलमबाग थाने में तैनात सिपाही से घटना के समय बातचीत हो रही थी. सिपाही और लड़की के संबंध को पता करने के लिए टीमें लग गईं हैं. सीओ ने उस सिपाही को भी बयान के लिए बुलाया है. इस समय वह सिपाही विधानसभा सुरक्षा में ड्यूटी कर रहा है.

Advertisement

गला दबाने से हुई मौत, टूटी मिली हड्डी: 

सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि लड़की की मौत गला दबाने की वजह से हुई है. वहीं गर्दन की हड्डी भी टूटी मिली है इसके साथ सिर में दो चोट के निशान मिले हैं. तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया. इस मामले में एक के एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. चुनावी माहौल पर राजनीती भी इस मुद्दे पर गरमा गई है. इसके अलावा मृतक लड़की की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. अगर दरोगा जी हमारे साथ आ जाते तो हमारी बेटी जिंदा होती. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि पहले गुमशुदगी दर्ज की गई थी, विवेचना के क्रम में गुरुवार को ये डेड बॉडी बरामद की गई है. एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है. इस घटना में जो अन्य साथी है, उनको पता कर गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा. 

Advertisement

राजनीति भी हुई तेज: 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'अखिलेश यादव जी सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद, जब बेटी की मां आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे, नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे, जांचकर दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे.' वहीं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा, 'उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला, परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे, राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे.'

(इनपुट- संतोष कुमार शर्मा)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement