कानपुर: नदी किनारे अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप, बॉडी को नोंच रहे थे कुत्ते

जानकारी के अनुसार, कोरथा गांव में रिन्द नदी के किनारे बोरी में पैक एक अज्ञात महिला का शव बह रहा था. नदी क‍िनारे घूम रहे आवारा कुत्तों ने बोरी में बंद शव को किसी तरह बाहर निकाल लिया और शव को नदी किनारे खींचकर ले आए. इसके बाद वह बॉडी को नोंचने लगे.

Advertisement
नदी क‍िनारे पड़ा मह‍िला का शव. नदी क‍िनारे पड़ा मह‍िला का शव.

रंजय सिंह

  • कानपुर ,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • नदी क‍िनारे म‍िला अज्ञात मह‍िला का शव
  • बोरे से बॉडी न‍िकालकर नोंच रहे थे कुत्ते

यूपी के कानपुर में लोग उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने नदी क‍िनारे कुछ कुत्तों को एक बॉडी को नोंचते देखा. स्थानीय लोगों ने पास जाकर देखा तो वह एक मह‍िला की बॉडी थी ज‍िसका चेहरा कंकाल बन चुका था. इस बात की जानकारी लोगों ने तत्काल पुल‍िस को दी. 

जानकारी के अनुसार, कोरथा गांव में रिन्द नदी के किनारे बोरी में पैक एक अज्ञात महिला का शव बह रहा था. नदी क‍िनारे घूम रहे आवारा कुत्तों ने बोरी में बंद शव को किसी तरह बाहर निकाल लिया और शव को नदी किनारे खींचकर ले आए. इसके बाद वह बॉडी को नोंचने लगे.

Advertisement
नदी के पास पड़ी म‍िली मह‍िला की बॉडी.

मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुल‍िस जब मौके पर पहुंची तो उस समय भी कुत्ते शव को नोंच रहे थे. पुल‍िस ने पत्थर मारकर उन कुत्तों को भगाया. 

मौके पर पुल‍िस.

पुलिस ने मामले की जांच करने के दौरान मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच करते हुए मृतका की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. बोरी में से बालों का गुच्छा भी न‍िकला है और चेहरा भी कंकाल जैसा द‍िख रहा है.

बहरहाल, पुल‍िस के सामने अब ये केस चुनौती बन गया है क्योंक‍ि मह‍िला का चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा और नदी में शव म‍िलने से यह भी जानकारी नहीं है क‍ि यह बॉडी कहां की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement