बाइक पर स्टंट कर रहे दो युवकों की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, मौके पर हो गई मौत

बेंगलुरु में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दरअसल दोनों युवक बाइक पर स्टंट कर रहे थे इसी दौरान उनकी बाइक असंतुलित हो गई और सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई. दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों युवक अपनी बाइक के चक्के को हवा में ऊपर उठाने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्टंट के चक्कर में दो युवकों की जान चली गई. दरअसल देवनहल्ली तालुक के बाइपास रोड पर शुक्रवार को स्टंट के दौरान दो युवकों की बाइक टकरा गई जिससे उनकी मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 18 साल के अर्पाज और 16 साल के मनोज की बाइक एक कैंटर ट्रक से आमने-सामने टकरा गई. हादसा विजयपुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुआ और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर स्टंट कर रहे थे और चक्के को हवा में उठाने की कोशिश के दौरान वाहन से नियंत्रण खो बैठे. इसके चलते बाइक विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर ट्रक से टकरा गई.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

इस घटना के बाद दो युवकों के घर में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने नागरिकों से सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने और खतरनाक स्टंट से बचने की अपील की है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement