दो दोस्तों ने एक ही दिन किया सुसाइड, मोबाइल से डेथ मिस्ट्री सुलझाएगी पुलिस

दिल्ली के शाहदरा में एक दोस्त ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की. वहीं, दूसरे ने आनंद विहार में होटल से कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए हैं. साथ ही होटल की फुटेज भी जब्त कर ली है. इसके जरिये दोनों की डेथ मिस्ट्री को सुलझाने की दिशा में पुलिस काम कर रही है.

Advertisement
एक ही दिन दोनों दोस्तों ने सुसाइड क्यों किया, यह पता लगाएगी दिल्ली पुलिस.  एक ही दिन दोनों दोस्तों ने सुसाइड क्यों किया, यह पता लगाएगी दिल्ली पुलिस.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

दिल्ली के शाहदरा जिले में दो दोस्तों की मौत का मामला सामने आया है. दोनों की मौत एक ही दिन हुई थी. शुरुआती जांच में पुलिस को अंदेशा है कि दोनों ने खुदकुशी की है. एक दोस्त ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की, तो दूसरे ने आनंद विहार में होटल से कूदकर अपनी जान दे दी.

शाहदरा जिले के डीसीपी के मुताबिक, जिस युवक ने होटल से कूदकर खुदकुशी की, उसका नाम पवन कुमार है. वहीं, जहरीला पदार्थ खाने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान जिस युवक की मौत हुई, उसका नाम संदीप है. 

Advertisement

पुलिस ने जब्त किए दोनों के मोबाइल फोन 

पुलिस ने दोनों युवकों के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. उनके मोबाइल डिटेल्स और उनके चैट को फिलहाल पुलिस खंगाल रही है. पुलिस ने इस मामले में न सिर्फ होटल के सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है, बल्कि दोनों घटनास्थल से जुड़े कई कैमरों की फुटेज को भी जब्त किया है.

तीन साल से दोस्ती, छह महीने से रह रहे थे साथ 

अब तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि संदीप और पवन दोनों की दोस्ती 3 साल पहले हुई थी. दोनों में से एक संदीप की शादी हो चुकी थी. मगर, 6 महीने पहले दोनों ने साथ रहना शुरू कर दिया था. 

संदीप ने पी लिया था जहर, अस्पताल में हुई मौत   

संदीप के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि संदीप ने रविवार को घर पर यह जानकारी दी थी कि वह पवन के साथ नौकरी पर जा रहा है और दोपहर के बाद आएगा. इसी दौरान उन्हें पता चला कि संदीप अस्पताल में भर्ती है, जहां बाद में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उसने जहर पी लिया था. 

Advertisement

होटल से कूदकर पवन ने दी जान  

संदीप की मौत के बाद पुलिस ने पवन को तलाशना शुरू किया. तभी पुलिस को जानकारी मिली कि आनंद विहार के होटल से पवन ने कूदकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस दोनों दोस्तों के मौत के इस मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी हुई है. मगर, दोनों ने एक ही दिन किस वजह ये कदम उठाया पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement