पेट में 33 करोड़ रुपए की कोकीन का कैप्सूल, IGI एयरपोर्ट ऐसे धरे गए 2 विदेशी तस्कर

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 33 करोड़ रुपए की कोकीन की तस्करी के आरोप में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. कस्टम्स विभाग ने बताया कि आरोपी ब्राजीलियाई और दक्षिण अफ्रीकी हैं. उन्हें अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
कोकीन की तस्करी के आरोप में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. कोकीन की तस्करी के आरोप में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

aajtak.in

  • ,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 33 करोड़ की कोकीन की तस्करी के आरोप में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. कस्टम्स विभाग ने बताया कि आरोपी ब्राजीलियाई और दक्षिण अफ्रीकी हैं. उन्हें अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

एक कस्टम्स अधिकारी ने बताया कि 11 दिसंबर को पेरिस के रास्ते ग्वारूलहोस (ब्राजील) से आने के बाद ब्राजीलियाई नागरिक को रोका गया. उससे पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसने कुछ नशीले पदार्थ वाले कैप्सूल खाए थे. इसके बाद यात्री को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था.

Advertisement

वहां उसके शरीर से नशीले पदार्थ निकालने के लिए निष्कासन प्रक्रिया कई दिनों तक चली. इस दौरान सीमा शुल्क कर्मचारियों ने चौबीसों घंटे निगरानी रखी. यात्री से कुल 127 कैप्सूल बरामद किए गए, जिसमें 1383 ग्राम सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला, जिसके कोकीन होने का संदेह है. 

उक्त पदार्थ की कीमत लगभग 21 करोड़ रुपए है. इसके बाद ब्राजीलियाई नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से मादक पदार्थ जब्त कर लिया गया. एक अन्य मामले में 7 दिसंबर को इथियोपिया के अदीस अबाबा से आने के बाद एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को एयरोपर्ट रोका गया.

उससे पूछताछ करने पर उसने भी मादक पदार्थ युक्त कैप्सूल खाने की बात भी स्वीकार की, जिसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. वहां कई दिनों तक चली निष्कासन प्रक्रिया के दौरान उसके पास से 67 कैप्सूल बरामद किए गए. उसके पास से 799 ग्राम सफेद पाउडर बरामद किया गया.

Advertisement

इस पाउडर की अनुमानित कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए है. इस यात्री को भी कस्टम विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास मादक पदार्थ जब्त करके उससे पूछताछ की जा रही है. आए दिन दिल्ली पर एयर पोर्ट पर ड्रग्स और सोने की तस्करी की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement