UP: ट्रेनों में चोरी करते-करते बन गया करोड़पति, सारी संपत्ति हुई जब्त

मैनपुरी में रहने वाले एक शातिर अपराधी ने ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर करोड़ों की संपत्ति बनाई. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सारी सपत्ति को जब्त कर लिया है.

Advertisement
ट्रेनों में चोरी कर बन गया करोड़पति, मैनपुरी में आरोपी की सवा करोड़ की संपत्ति जब्त ट्रेनों में चोरी कर बन गया करोड़पति, मैनपुरी में आरोपी की सवा करोड़ की संपत्ति जब्त

पुष्पेंद्र सिंह

  • मैनपुरी ,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • सवा करोड़ की संपत्ति को प्रशासन ने जब्त की
  • आरोपी की जमीन पर घिरोर तहसील का बोर्ड लगा

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रहने वाले एक शातिर अपराधी ने ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर करोड़ों की संपत्ति बनाई. कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने उसकी सारी संपत्ति को जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई मैनपुरी जिले के कस्बा घिरोर में हुई. उपजिलाधिकारी करहल ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी की संपत्ति पर घिरोर तहसील का बोर्ड लगा दिया. आरोपी के खिलाफ फिरोजाबाद में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है. 

Advertisement

एसपी अशोक कुमार राय के मुताबिक जनपद फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके के गांव ककरऊ का वीरेंद्र उर्फ ठाकुर एक शातिर अपराधी है. ये बदमाश अपने गैंग के साथ ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.  जिससे उसने करोड़ों की संपत्ति बना ली. मैनपुरी के घिरोर में आरोपी ने चार प्लाट और दो बीघा जमीन अपने,  पत्नी और बेटे के नाम खरीदी थी. तहसीलदार घिरोर की रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी फिरोजाबाद के निर्देश पर शातिर अपराधी की संपत्ति पर कार्रवाई की गई.आरोपी सारी संपत्ति 1 करोड़ 23 लाख 69 हजार रुपये की आंकी गई. अब यह अंचल संपत्ति तहसील घिरोर के कब्जे में रहेगी.

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement