UP: कर्जदारों से बचने के लिए रची गहनों के चोरी होने की झूठी कहानी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

लखनऊ रेलवे पुलिस ने 14 सौ ग्राम सोने की चोरी का पर्दाफाश कर दिया है. मामले में शिकायतकर्ता समेत तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं. दरअसल, शिकायतकर्ता ने कर्जदारों से बचने के लिए सोने के जेवर चोरी होने की झूठी कहानी बनाई थी. उसने रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दी कि वह बनारस से बरेली जा रहा था. आलम नगर के पास उनका बैग किसी ने चुरा लिया.

Advertisement
कर्जदार से बचने के लिए रची लूट की साजिश कर्जदार से बचने के लिए रची लूट की साजिश

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रेलवे पुलिस ने चोरी के एक अनोखे मामले का खुलासा किया है. इसमें शिकायतकर्ता पीड़ित ही आरोपी निकला. चोरी की झूठी कहानी बनाने वाले आरोपी, उसकी महिला मित्र सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि कर्जदारों से बचने के लिए उसने चोरी की झूठी कहानी रची थी. 

Advertisement

65 लाख के जेवरात चोरी होने की शिकायत की 

विवेक रस्तोगी ने 29 सितंबर को रेलवे हेल्पलाइन 139 पर फोन किया. सूचना दी कि वह बनारस से बरेली तिनसुकिया एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. आलम नगर के पास उसके बैग को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है. 

बैग में करीब 14 सौ ग्राम सोना था, जिसकी कीमत लगभग 65 लाख है. चोरी की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी. मुखबिरों के नेटवर्क को भी एक्टिव कर दिया गया.

जांच के दौरान शिकायतकर्ता के फोन की लोकेशन ट्रेस की गई. साथ ही बनारस वह जिस टैक्सी से आया था, उसकी जांच पड़ताल भी की गई. संदेह होने पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गया. 

Advertisement

भांजे और महिला मित्र को साथ लेकर रची साजिश

सीओ संजीव सिन्हा के मुताबिक, "अभियुक्त विवेक रस्तोगी ने काफी कर्ज ले रखा था. कर्जदारों से बचने के लिए विवेक रस्तोगी ने चोरी की झूठी कहानी बनाई. इसके लिए उसने अपने भांजे आशीष रस्तोगी और महिला मित्र लक्ष्मी को साथ मिलाया." 

संजीव सिन्हा ने कहा कि उसकी साजिश पुलिस के सवालों और छानबीन के आगे ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी. पुलिस ने इस साजिश में शामिल विवेक रस्तोगी सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement