Odisha में एक ही पेड़ पर लटके मिले तीन युवतियों के शव, इलाके में हड़कंप

Odisha: ओडिशा ने नबरंगपुर में दर्दनाक घटना हुई है. नबरंगपुर जिले के उमरकोट ब्लॉक के टोहरा गांव में तीन युवतियां पेड़ से लटकी हुई मिली हैं.

Advertisement
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लोगों की भीड़

मोहम्मद सूफ़ियान

  • नबरंगपुर ,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • ओडिशा में पेड़ से लटकी मिलीं तीन युवतियां
  • ओडिशा के नबरंगपुर जिले की है यह घटना

Odisha News: ओडिशा के नबरंगपुर जिले के गांव टोहरा में तीन युवतियां पेड़ से लटकी मिलीं हैं. इस घटना के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मचा गया है. मृतक युवतियों की पहचान 21 साल की हेमलता गौड़ा, 17 साल की कौशल्या मांझी और 16 साल की फूलमती मांझी के रूप में हुई है. शनिवार की शाम सामने आए इस मामले के बाद से पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक तीनों युवतियों में से एक विवाहित है और वह अपने माता-पिता के घर रह रही थी.  खबर फैलते ही घटनास्थल पर गांववालों की भारी भीड़ जुट गई. वहीं युवतियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

बताया जा रहा है कि तीनों युवतियों को गांववालों ने शाम चार बजे के आस-पास एक साथ पास के जंगल की ओर जाते हुए देखा था. जब तीनों रात के साढ़े नौ बजे तक घर वापस नहीं आईं तो उनके परिजन को आशंका हुई और खोजबीन शुरू की. परिजनों के काफी ढूंढने पर उनका कुछ अता-पता नहीं चला.

जब पास के जंगल में तलाशी के दौरान कुछ ग्रामीणों ने युवतियों को पेड़ से लटके देखा और तब उन्होंने उनके परिजनों को खबर दी. सूचना मिलते ही युवतियों के परिजन बदहावस हो गए. वो रोते-बिलकते हुए घटना स्थल की और दौड़े. 

Advertisement

इसी दौरान किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है.वहीं, नबरंगपुर पुलिस के एसपी स्मित पुरुषोत्तमदास ने भी तीनों युवतियों के परिवारों से पूछताछ की है.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement