नकली नोट छापने और सप्लाई करने के आरोप में तीन लोग दिल्ली से गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका इलाके में नकली भारतीय नोट छापने और सप्लाई करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान अनस खान (20), अमन कुमार (25) और विकास कुमार (24) के रूप में हुई है. इस सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
नकली नोट छापने और सप्लाई करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. नकली नोट छापने और सप्लाई करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में नकली भारतीय नोट छापने और सप्लाई करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान अनस खान (20), अमन कुमार (25) और विकास कुमार (24) के रूप में हुई है. इस सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि आरोपियों से 1.40 लाख मूल्य के 200 रुपए के नकली नोट जब्त किए किए हैं. पुलिस को 5 अगस्त को सूचना मिली थी कि अनस खान नकली नोट सप्लाई करने के लिए द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास आएगा. इसके एक पुलिस टीम बनाई गई.

Advertisement

पुलिस टीम ने अनस खान को द्वारा मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 200 रुपए के 301 नकली नोट बरामद हुए. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के संपर्क में आया था.

इसके बाद उसने नकली नोट सप्लाई करना शुरू कर दिया. आरोपी अनस खान के बयान के आधार पर 6 अगस्त को विकास कुमार और अमन कुमार को पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन से पकड़ा गया, जब वे नकली नोट देने आए थे. विकास को पहले हरियाणा के हिसार में भी गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विकास कुमार के डीसीएम कॉलोनी स्थित घर से तीन मोबाइल फोन और नकली भारतीय नोट छापने के उपकरण जब्त किए गए हैं. इनमें दो प्रिंटर, एक लैपटॉप, फ्रेम, वॉटरमार्क और स्याही शामिल है. इस मामले की जांच जारी है. आरोपी से पूछताछ चल रही है.

Advertisement

बताते चलें कि इसी साल जनवरी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 50 लाख मूल्य के नकली नोट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इन लोगों ने बाकायदा नकली नोट छापने का एक सेटअप बना रखा था. पिछले 5 साल में 5 करोड़ रुपए के नकली नोट बाजार में चला भी दिए थे. 

पकड़ में आए आरोपियों की पहचान आसिफ अली, दानिश अली और सरताज खान के रूप में हुई थी. ये सभी उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को कुछ दिन पहले जानकारी मिली थी कि आसिफ नामक एक युवक जाली नोट बाजार में धड़ल्ले से बेच रहा है. 

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि बदायूं में उसने बाकायदा एक सेटअप भी बना रखा है. देश के अलग-अलग इलाकों में उन रुपयों को नकली नोट के कारोबारियों को बेच देता है. पुलिस को पता लगा कि आसिफ बड़ी मात्रा में नकली नोट के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास आने वाला है.

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैप लगा दिया. रात तकरीबन 10 बजे के आसपास जब पुलिस ने आसिफ को स्पॉट किया, तो वो भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पकड़ा गया. उसके साथ दो अन्य साथी दानिश और सरताज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement