भीलवाड़ा: काम से बाहर गई थी मां, लौटी तो पानी के टैंक में तैरते हुए म‍िले तीनों बच्चों के शव

राजस्थान के भीलवाड़ा से एक द‍िल दहला देने वाली खबर आई है जहां प‍िता पर‍िवार को पालने के ल‍िए गुजरात मजदूरी के ल‍िए गए थे और राजस्थान में घर पर मां तीन बच्चों के साथ रहती थी. मां 2 घंटे के ल‍िए घर से बाहर क‍िसी काम से गई और लौटी तो तीनों मासूम बच्चों के शव घर के बाहर बने पानी के टैंक में तैरते म‍िले.

Advertisement

aajtak.in

  • भीलवाड़ा ,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • खेल-खेल में घर के बाहर बने पानी के टैंक में उतरे बच्चे
  • मां घर लौटी तो म‍िले दो बेटे और एक बेटी का शव

राजस्थान से एक शॉक्ड कर देने वाली खबर आई जहां घर के बाहर पानी के बने टैंक में एक ही घर के तीन मासूम डूब गए. इस हादसे से दिवाली से पहले ही एक घर में मातम पसर गया.

भीलवाड़ा जिले में बदनोर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर बने पानी के टैंक में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों दर्दनाक मौत हो गई. इसमें दो भाई और एक बहन शामिल हैं. लक्ष्मीपुरा कोटडा गांव में हुए दर्दनाक हादसे से गांव में मातम पसरा है.

Advertisement

10 फीट गहरे पानी के टैंक में डूबे बच्चे 

बदनोर थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि लक्ष्मीपुरा कोटड़ा गांव के महेंद्र सिंह रावत के घर के बाहर पानी का टैंक बना हुआ था. महेंद्र सिंह मजदूरी के लिए गुजरात गया हुआ है और उसकी पत्नी काम से बाहर गई थी, तभी यह हादसा हुआ.

इस हादसे में महेंद्र सिंह रावत की 6 साल की बेटी सीमा, 4 साल के बेटे नरेंद्र और 2 साल के बेटे पंकज की मौत हो गई. खेल-खेल में यह तीनों भाई-बहन घर के बाहर बने 10 फीट गहरे पानी के टैंक में डूब गए. 

थाना प्रभारी ने बताया क‍ि तीनों मासूम बच्चों के शव पानी के टैंक से बाहर निकला कर आसींद राजकीय चिकित्सालय की मॉर्चुरी में रखवाकर आ गए हैं. इन बच्चों की मां हादसे से 2 घंटे पूर्व काम से बाहर गई थी और जब घर लौटी तो यह दर्दनाक हादसा देखने को मिला.

Advertisement

इनपुट-भीलवाड़ा से प्रमोद त‍िवारी की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement