ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में सिलसिलेवार धमाकों के बाद लगी आग, एक कर्मचारी की मौत, चार घायल

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि वहां कुछ रसायनों से भरे ड्रम फट गए, जिससे सामग्री बाहर खड़े टेम्पो और वाहनों पर फैल गई और जिसके परिणामस्वरूप वाहनों में आग लग गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक कर्मचारी की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए.

Advertisement
धमाके से लगी आग को काबू करने में 2 घंटे का वक्त लगा धमाके से लगी आग को काबू करने में 2 घंटे का वक्त लगा

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रसायन बनाने वाली एक कंपनी में सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद एक कर्मचारी की मौत हो गई और चार अन्य श्रमिक घायल हो गए. इस दौरान फैक्ट्री में आग भी लग गई. जिसे काबू करने के लिए दमकल विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ी. घायल श्रमिकों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह घटना सुबह करीब 4.30 बजे एक औद्योगिक इलाके में हुई. कुलगांव-बदलापुर फायर सर्विसेज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी भागवत सोनावणे के अनुसार, फैक्ट्री खारवई एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित है.जहां यूनिट में सिलसिलेवार जोरदार विस्फोट हुए जिससे आग भी लग गई.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि वहां कुछ रसायनों से भरे ड्रम फट गए, जिससे सामग्री बाहर खड़े टेम्पो और वाहनों पर फैल गई और जिसके परिणामस्वरूप वाहनों में आग लग गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक कर्मचारी की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. 

अधिकारी के मुताबिक, अंबरनाथ, बदलापुर और उल्हासनगर से चार दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. सोनावणे ने आगे बताया कि आग आसपास की दो इकाइयों में फैल गई थी, लगभग दो घंटे के बाद इस आग पर काबू पा लिया गया.

Advertisement

सीएफओ ने बताया कि विस्फोट इतने तेज़ थे कि उन्हें एक किलोमीटर की दूरी तक सुना जा सकता था. उन्होंने कहा कि मृत कर्मचारी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और विस्फोटों का कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement