मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, एक हिस्ट्रीशीटर समेत 10 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 9 केन बम बरामद

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने छापेमारी कर 10 अपराधियों को अरेस्ट किया है. कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर बैरिया गांव से अरेस्ट दो अपराधियों के पास 9 केन बम बरामद हुए. वहीं, सरैया थानाक्षेत्र से जिन 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनका संबंध स्प्रिट माफिया से है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • मुजफ्फरपुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान 10 अपराधी किए अरेस्ट
  • दो अपराधियों को 9 केन बम के साथ रामपुर बैरिया गांव से पकड़ा
  • अन्य आठ अपराधियों के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक कुख्यात अपराधी भी शामिल है. बता दें कि पुलिस ने एक बड़ी डकैती की तैयारी में जुटे 2 अपराधियों को 9 केन बम के साथ गिरफ्तार किया है, जो एक बड़ी डकैती को अंजाम देने वाले थे. साथ ही 8 अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया जो क्षेत्र में लूटपाट करते थे.

Advertisement

एसपी जयंत कांत के अनुसार, कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर बैरिया गांव में पुलिस ने छापेमारी के दौरान रामनरेश साहनी के घर से 9 बम बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि रामनरेश साहनी पहले भी कई बार जेल जा चुका है और उस पर 10 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद जब उससे पूछताछ की गई तो एक अन्य अपराधी को भी पुलिस ने अरेस्ट किया. इन केन बम का इस्तेमाल एक बड़ी हाउस डकैती के लिए किया जाने वाला था जिसे समय रहते ही रोक दिया गया.

अपराधियों से चोरी का सामान बरामद
वहीं सरैया थानाक्षेत्र से जिन 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनका संबंध स्प्रिट माफिया से है. जिनके पास से हथियार समेत 3 किलोग्राम मादक पदार्थ, कई चोरी की बाइक और मास्टर की समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.

Advertisement

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
इन अपराधियों को समय रहते गिरफ्तार कर क्षेत्र में लूटपाट और डकैती जैसी अपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए अपराधियों का कई जगह नेटवर्क हैं, जिसको खंगाला जा रहा है. और जल्द ही इन अपराधियों के ग्रुप में शामिल अन्य बदमाशों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement