तेलंगानाः जली हुई कार की डिग्गी में थी अनजान शख्स की लाश, पुलिस ने 24 घंटे में खोला राज

मेडक जिले के मंगलापार्थी उपनगर में एक सुनसान इलाके में जली हुई कार खड़ी थी. कार के बारे में पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की. इस दौरान पुलिस ने देखा कि जली हुई कार के अंदर एक अज्ञात लाश भी थी, जो बुरी तरह से जल चुकी थी.

Advertisement
जली हुई कार एक सुनसान इलाके में खड़ी थी जली हुई कार एक सुनसान इलाके में खड़ी थी

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST
  • उपनगर के सुनसान इलाके में खड़ी थी जली हुई कार
  • कार की डिग्गी में थी एक शख्स की जली हुई लाश
  • पुलिस ने कार की नंबर प्लेट से खोला कत्ल का राज

तेलंगाना के मेडक जिले में पुलिस ने महज 24 घंटे में एक जली हुई कार और उसमें मिली अनजान शख्स की लाश का खुलासा कर दिया है. दरअसल, मंगलवार को वहां पूरी तरह से जली हुई एक कार में रहस्यमयी हालात में बरामद हुई थी. जिसमें एक जली हुई लाश भी थी. लेकिन उसकी शिनाख्त करना नामुमकिन था. 

मामला मेडक जिले के मंगलापार्थी उपनगर का है. जहां के एक सुनसान इलाके में जली हुई कार खड़ी थी. कार के बारे में पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की. इस दौरान पुलिस ने देखा कि जली हुई कार के अंदर एक अज्ञात लाश भी थी, जो बुरी तरह से जल चुकी थी. 

Advertisement

हैरानी की बात ये है कि लाश कार के अंदर नहीं बल्कि कार की डिग्गी में थी. जलने वाली कार होंडा कंपनी की थी. जिसकी नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर- टीएस 05 ईएच 4005 अंकित था. इसी नंबर के आधार पर पुलिस ने शव की पहचान वन डी. श्रीनिवास के रूप में की, जो मेडक का रहने वाला था. पुलिस को पता चला कि उसका अपने साथी के साथ पैसे के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था.

इसे भी पढ़ें-- बिजनौरः NSG में बेहतरीन कमांडो था पकड़ा गया बदमाश रंजीत उर्फ बिट्टू, नशे की लत ने बनाया अपराधी

जिले के डीएसपी तूपरान एम किरण कुमार ने कहा,"हमने मामले को सुलझा लिया है और पाया है कि आर्थिक कारणों से उस व्यक्ति की हत्या की गई थी. हम इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर रहे हैं." इसके बाद पुलिस ने कुल तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जांच में पता चला कि मरने वाला शख्स 45 वर्षीय श्रीनिवास कस्बे में एक सिनेमैक्स थिएटर भी चला रहा था. उसकी हत्या किसी दूसरी जगह पर चाकू मारकर की गई थी और इसके बाद उसकी लाश को कार के साथ हाईवे के पास छोड़ दिया गया था. आरोपियों ने हत्या की वारदात को छिपाने के लिए लाश सहित कार में आग लगा दी थी. लेकिन पुलिस ने कार मिलने के बाद इस मामले का खुलासा कर दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement