4 दिन तक फ्लैट में मां की लाश के साथ रहा बच्चा, किसी को नहीं हुई खबर, जब खोला दरवाजा...

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 14 साल का एक नाबालिग बच्चा 4 दिन तक फ्लैट में अपनी मां की लाश के साथ रहा और किसी को खबर तक नहीं हुई. फ्लैट से जब बदबू आने लगी तो लोगों ने इसकी शिकायत की जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस जब फ्लैट में पहुंची तो महिला का शव सड़ चुका था और बेटा वहीं बैठा हुआ था. महिला की मौत किसी बीमारी से हुई थी.

Advertisement
घर में मृत मिली 39 साल की महिला. (Representational image) घर में मृत मिली 39 साल की महिला. (Representational image)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

महाराष्ट्र में मुंबई से सट ठाणे में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. एक 14 साल का बेटा चार दिन तक अपनी मां के शव के साथ फ्लैट में अकेला रह रहा था और किसी को इसकी खबर तक नहीं थी. आसपास के लोगों को इसकी भनक तब लगी जब शव के सड़ने से फ्लैट के बाहर बदबू आने लगी.

न्यूज ऐजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि ठाणे में एक 14 साल के लड़के ने अपनी मां के शव के साथ चार दिन बिताए. रिपोर्ट के मुताबिक कल्याण इलाके में एक आवासीय परिसर में 44 साल की महिला की उनके फ्लैट में मौत हो गई लेकिन उस वक्त किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली. मामला तब सामने आया जब पड़ोसियों ने इमारत में दुर्गंध आने की शिकायत की.

Advertisement

इस शिकायत के बाद जब बुधवार को चौकीदार और पड़ोसी बदबू के बारे में पूछने के लिए फ्लैट में गए तो लड़के ने दरवाजा खोला. वहां की हालत और महिला के शव को देखकर लोग चौंक पड़े और उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि उन्हें फ्लैट में लड़के की मां का क्षत-विक्षत शव मिला.

14 साल के उस नाबालिग लड़के की पहचान ऑल्विन डेनियल के रूप में हुई जबकि उसकी मां जिसका शव फ्लैट में पाया गया उसकी शिनाख्त सिल्विया डेनियल (उम्र- 44) के रूप में हुई है. 

मृतक महिला के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की मौत किसी बीमारी से हुई है और उसे इसमें किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है. बेटे के बयान के बाद खड़कपाड़ा पुलिस ने महिला की आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है,जिसमें लड़के के पिता का कोई जिक्र नहीं है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement