गुजरात के सूरत में एक उद्योगपति के सनकी बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले लड़के ने अपनी पूर्व प्रेमिका को जमीन पर पटका. फिर से दांतों से काटा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उद्योगपति के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि युवक सूरत के उद्योगपति कबूतरवाला परिवार से है. 26 दिसंबर को क्रुणाल की पूर्व प्रेमिका अपने बॉयफ्रेंड के साथ उसकी शिकायत करने के लिए क्रुणाल के घर पहुंची थी. तभी क्रुणाल वहां पहुंच गया और शिकायत सुनने के बाद अपनी प्रेमिका से मारपीट करने लगा. पहले उसने पूर्व प्रेमिका को पटक दिया और उसे काट भी लिया.
उधर, युवती का बॉयफ्रेंड उसे ऐसा न करने के लिए रोकता रहा. वह उसे रोकने के लिए आगे बढ़ता है. लेकिन क्रुणाल के घर में लगे सुरक्षाकर्मी उसे रोक देते हैं. लेकिन वह क्रुणाल की इस हरकत को कैमरे में कैद कर लेता है और इसे वायरल भी कर देता है. इसके बाद सूरत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.
वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व प्रेमिका ने भी एक और वीडियो जारी किया. इसमें उसने क्रुणाल पर गंभीर आरोप लगाए. युवती का आरोप है कि उसे डर है कि क्रुणाल उसे और उसके बॉयफ्रेंड को मार देगा या उसके साथ रेप जैसी दुर्घटना करा सकता है.
(इनपुट- संजय राठौड़)
Update (20 फरवरी 2023)
- इस खबर के प्रकाशित होने के बाद मामले की दोनों पार्टियां गुजरात हाईकोर्ट के समक्ष एक समझौते पर पहुंचे और इस समझौते के अनुसरण में अभियुक्त के खिलाफ FIR को रद्द कर दिया गया. इससे संबंधित आदेश 1 जनवरी, 2022 को गुजरात हाईकोर्ट द्वारा सुनाया गया था.
गोपी घांघर