सुल्तानपुर में महिला ग्राम पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से हत्या, जंगल में मिला शव

बल्दीराय थानाक्षेत्र के पूरे गंगा पांडे मजरे महुली गांव की रहने वाली शिवलाल की 53 साल की पत्नी सुमन क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ समूह भी चलाती थीं. खेत की रखवाली के लिए निकल गई. घंटों जब वो वहां से नहीं लौटीं, तो बहू ने पति को फोन पर इसकी जानकारी दी. वहां तलाश करने पर महिला का शव जंगल में मिला.

Advertisement
महिला की हत्या के बाद शोकाकुल परिवार के सदस्य. महिला की हत्या के बाद शोकाकुल परिवार के सदस्य.

आलोक श्रीवास्तव

  • सुल्तानपुर ,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर में बीती रात महिला ग्राम पंचायत सदस्य की धारदार हथियार और लाठी-डंडे से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना उस समय हुई जब रात में मृतिका अपने खेत की रखवाली करने गई थी. 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जंगल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के आलाधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची थी और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

खेत की रखवाली करने गईं थीं

बल्दीराय थानाक्षेत्र के पूरे गंगा पांडे मजरे महुली गांव की रहने वाली शिवलाल की 53 साल की पत्नी सुमन क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ समूह भी चलाती थीं. बताया जा रहा है कि मंगलवार को ब्लॉक से जब वह लौटीं, तो पति शिवलाल और पुत्र दिनेश निमंत्रण में गए थे. 

उनका मोबाइल डिस्चार्ज था. उन्होंने मोबाइल बहू को पकड़ाया और खुद खेत की रखवाली के लिए निकल गई. घंटों जब वो वहां से नहीं लौटीं, तो बहू ने पति को फोन पर इसकी जानकारी दी. मृतका के पुत्र दिनेश ने बताया कि हम लोग वहां से जल्दी लौटकर आए. 

पापा खेत गए, लेकिन मां नहीं मिलीं. फिर हम और पापा जंगल में गए, लेकिन वहां भी वो नहीं दिखाई दीं. इसके बाद जब गांव के दस लोगों को लेकर तलाश की, तो जंगल में उनका शव मिला. उसने बताया कि जमीनी विवाद चल रहा था.

Advertisement

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया केस दर्ज 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि पति कि तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement